FEATUREDLatestराष्ट्रीय

गणपति बाप्पा के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ जत्था

गणपति बाप्पा के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ जत्था

गणपति बाप्पा के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ जत्था। भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने की तैयारी कर ली है।

गणपति बाप्पा के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ जत्था

रेलवे ने 2025 के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. गणपति के मौके पर भारत के इतिहास में इंडियन रेलवे ने अभी तक इतनी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान नहीं किया था।

वैसे हाल के वर्षों में रेलवे ने त्याहारों को देखते हुए ट्रेन सर्विस की संख्या में लगातार इजाफा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रेलवे की ओर से किस तरह का ऐलान किया गया है.

गणपति पर चलेंगी रिकॉर्ड ट्रेनें

गणपति के त्योहार को देखते हुए रेलवे की ओर से रिकॉर्ड ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इस बार रेलवे रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें रन करेगा. इससे पहले आज तक कभी भी इतनी ट्रेनों का ऐलान नहीं हुआ है. वैसे बीते कुछ सालों में इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. साल 2023 में रेलवे ने 305 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया था, जिसे साल 2024 में बढ़ाकर 358 कर दिया गया. अब 2025 में रिकॉर्ड तोड़ 380 फेरे हो गए हैं. इसका मतलब है कि इस गणपति के मौके पर पिछले सालों के मुकाबले में ज्यादा यात्रियों के आने का अनुमान है.

कहां से चलेंगी कितनी ट्रेनें

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सेंट्रल रेलवे महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहारों के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सबसे ज़्यादा 296 सेवाओं का संचालन करेगा. पश्चिम रेलवे 56 सेवाएं चलाएगा, जबकि दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 और कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 फेरे जोड़ेगा. कोंकण जाने वाली ट्रेनों के लिए, कोलाड, मानगांव, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव, कारवार, उडुपी और सुरथकल सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव की योजना बनाई गई है.

कहां चेक करें शेड्यूल

गणपति पूजा समारोह 27 अगस्त से 6 सितंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा. मांग में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए, 11 अगस्त, 2025 से विशेष ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं, और त्योहार के करीब आने पर इनकी फ्रिक्वेंसी बढ़ाई जाएगी. यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट, रेलवन ऐप और पीआरएस काउंटर्स के माध्यम से गणपति स्पेशल ट्रेनों का डिटेल्ड शेड्यूल देख सकते हैं. भारतीय रेलवे ने कहा कि वह सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर तब जब त्योहारों के दौरान यात्रियों की मांग चरम पर होती है।

गणपति बाप्पा के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ जत्था

 

Back to top button