katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Crime पारधी समाज की महिला से 3 लाख का गांजा बरामद

पारधी समाज की महिला से 3 लाख का गांजा बरामद

katni Crime। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के पास दबिश देकर पारधी समाज की एक 50 वर्षीय प्रौढ़ महिला को 3 लाख रुपए क़ीमती 29 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम ललितपुर देवगांव निवासी 50 वर्षीय पिंडई बाई पारधी पिता चमाली पारधी गांजा खेप लेकर उसकी डिलेवरी देने कटनी आई थी। महिला के विरुद्ध नारकोटिक्स ऐक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है।

विस्तार

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा वर्तमान में अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब, गांजा, स्मैक आदि पर पूर्णतः अंकुश लगाकर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। गत दिवस थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा एवं उनि कुलदीप सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला सतरंगी रंग की चोली, लाल रंग का घाघरा पहने हुये फारेस्टर ग्राउण्ड के पास पीले रंग की दो प्लास्टिक की बोरियो मे मादक पदार्थ गांजा किसी बाहरी तस्कर को बैचने के फिराक मे बैठी हुई है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को
अवगत कराया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा टीम का गठन कर थाने से तत्काल स्टाफ को मौके पर रवाना किया गया। जिनके द्वारा मौके पर जाकर मुखबिक के बताए हुलिया वाली महिला को फोरेस्टर ग्राउण्ड मे बैठी मिलने पर घेराबंदी करके पकड़ा गया। संदेहिया से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम- पिंडई बाई पारधी
पति चमाली पारधी जाति आदिवासी उम्र 50 साल निवासी ललितपुर देवगांव थाना रीठी जिला कटनी की होना बतायी।

इसे भी पढ़ें-  महिला के विरुद्ध अपराध किया तो दस साल बाद भी नही छोड़ेगी पुलिस घर घर जाकर दी समझाईस 

संदेहिया की तलाशी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लेने पर अपने पास रखे पीले रंग की दो प्लास्टिक की बोरियो में पालीथिन के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर ही तौल किए जाने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 29 किलो 400 ग्राम पाई गई जिसका बाजार मूल्य 300000 रू है। आरोपिया को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया और थाना कोतवाली
कटनी में अप.क्र. 108/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपिया से पूछताछ जारी है तत्पश्चात आरोपिया को  न्यायालय पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपिया का नाम पिंडई बाई पारधी पति चमाली पारधी जाति आदिवासी उम्र 50 साल निवासी ललितपुर देवगांव थाना रीटी जिला कटनी जप्त पदार्थ का नाम मात्रा व कीमत – 29 किलो 400 ग्राम गांजा कीमत 300000 रू कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. कुलदीप सिंह, उनि आर.सी. शुक्ला, सउनि बैजंती सिंह, रमेश शरण मिश्रा, आर. अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, पलाश दुबे, विकास राय, प्रवीण सिंह, दिनेश सेन, मोहन मण्डलोई, म.आर. रूपाली यादव, दिव्या भारती
की भी अहम भूमिका रही।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button