katniLatestमध्यप्रदेश

गणेशोत्सव और मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र आबकारी विभाग ने बढ़ाई चौकसी

गणेशोत्सव और मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र आबकारी विभाग ने बढ़ाई चौकसी

कटनी। गणेशोत्सव और मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र आबकारी विभाग ने बढ़ाई चौकसी।  आगामी गणेश विसर्जन और मिलाद-उन-नबी पर्व के दौरान जिले में मदिरा दुकानों के आस-पास कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा आबकारी अपराधों के प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने 5 और 6 सितंबर को अधिकारियों और कर्मचारियों की 3 टीम बनाकर ड्यूटी लगाई है।

गणेशोत्सव और मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र आबकारी विभाग ने बढ़ाई चौकसी

          जारी आदेश के अनुसार, श्री सूर्यभान कोरी (सहायक जिला आबकारी अधिकारी), श्री संतोष तिवारी और श्री रविशंकर तिवारी (नगर सैनिक) की टीम घंटाघर, सुभाष चौक, स्टेशन रोड और गर्ग चौराहा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेगी।

          जबकि श्री केशव प्रसाद उइके (आबकारी उप निरीक्षक), श्री राम सिंह (आबकारी आरक्षक) और श्री राजेश गौटिया (आबकारी आरक्षक) की टीम बरगवां, झर्रा टिकुरिया, गायत्री नगर, एनकेजे और नयागांव क्षेत्र पर नजर रखेगी।

          इसके अलावा, श्री अतुल कुटार (आबकारी उप निरीक्षक), श्री किशन लाल बरदिया (आबकारी आरक्षक), श्री मनोज पाठक (आबकारी आरक्षक) और श्री प्रभु लाल सेन (नगर सैनिक) की टीम खिरहनी फाटक, खिरहनी गांव, मिशन चौक से पुरैनी तक के इलाकों में कानून-व्यवस्था और आबकारी अपराधों पर नियंत्रण के लिए तैनात रहेगी। गणेशोत्सव और मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र आबकारी विभाग ने बढ़ाई चौकसी

Back to top button