Latest

गणेश उत्सव बैनर में ग्रामीण का नही था नाम आक्रोशित ग्रमीण ने घर मे घुस कर युवक और उसके परिजनों को पीटा, घायल इलाजरत

गणेश उत्सव बैनर में ग्रामीण का नही था नाम आक्रोशित ग्रमीण ने घर मे घुस कर युवक और उसके परिजनों को पीटा, घायल इलाजर

कटनी-उमरिया पान थाना अंतर्गत मामूली बात पर एक ग्रामीण ने गांव के ही एक युवक के घर में घुस उंसके और उसके परिजनों से मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार सोना बाई पति सूरज चौधरी के घर मे घुस कर गाँव के ही जगदीश चौधरी, बेड़ी लाल चौधरी, मालती चौधरी, आरती चौधरी द्वारा इस वजह से मारपीट की गई कि जगदीश चौधरी का नाम गाँव में लगाए गए गणेश उत्सव को लेकर लगाए गए बैनर में नहीं था इस बात से आक्रोशित जगदीश। और उसके अन्य परिजन सोना चौधरी के घर मे घुसे और लाठी-डंडे से मारपीट की घायल सोना और उसके परिजन जिला अस्पताल में इलाजरत है। पीड़ित परिवार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही पुलिस नही कर रही।

Back to top button