katniLatest

गहोई वैश्य उन्नति संस्था का जागृति पार्क में वृक्षारोपण

कटनी। हरियाली है तो जीवन है, वृक्ष लगाओ स्वस्थ सुरक्षित जीवन पाओ – के सिद्धांत पर श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था के द्वारा गत दिवस रविवार को शाम 4 बजे जागृति पार्क में वृक्षारोपण का कार्य श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था की अध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

संस्था के सभी सदस्यों ने नीम, जामुन,बरगद, शमी, पीपल इन सभी के कुल 14 पौधे लगाकर बढ़ चढ़कर अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाई। एवम सभी ने मिलकर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया।

उन्नति परिवार ने हमारे गहोई समाज की सर्वोपरि संस्था पंच परिषद से आदरणीय ओंकार बहरे, राजा राम महतेले, अजय सेठिया ,एवम जागृति पार्क समिति से नितिन अग्रवाल एवम सक्रिय सदस्यों की उपस्तिथि रही।

उन्नति संस्था की सचिव अन्नू सरावगी, दीपा बरसैया, आशा सुहाने, श्वेता बहरे,रीना बिचपुरिया ,रेखा सरावगी, डॉली कनकने, रजनी कनकने, पूजा बहरे, मोहिनी सेठिया, मधु तपा,अकांक्षा सरावगी,लीना कस्तवार ,अपर्णा बिलैया, अंजू टूडहा, शालिनी मोर, कविता कनकने, प्रीति डेंगरे की उपस्तिथि रही।

Back to top button