
Gaganyaan Mission Hero प्रताप, कृष्णन, नायर, और चौहान होंगे अंतरिक्ष यात्री, आज पीएम मोदी दुनिया के सामने पेश करेंगे इन हीरोज को
Gaganyaan Mission Hero प्रताप, कृष्णन, नायर, और चौहान होंगे अंतरिक्ष यात्री, आज पीएम मोदी दुनिया के सामने पेश करेंगे इन हीरोज को
Gaganyaan Mission Hero प्रताप, कृष्णन, नायर, और चौहान होंगे अंतरिक्ष यात्री, आज पीएम मोदी दुनिया के सामने पेश करेंगे इन हीरोज को।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की घोषणा की थी।
. इसके बाद से संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के नाम गोपनीयता बरती गई है. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस मिशन पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा की है.
रिपोर्ट के मुताबिक गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और चौहान (पूरा नाम तत्काल उपलब्ध नहीं) हैं. ये सभी या तो विंग कमांडर हैं या फिर ग्रुप कैप्टन.
ये चारों, बेंगलुरु में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये मंगलवार (27 फरवरी) को तिरुवनंतपुरम में इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में होंगे जहां पीएम मोदी उन्हें दुनिया से परिचित कराएंगे.