Latestमध्यप्रदेश

गाडरवारा पुलिस ने घर में घुसकर की झूमाझटकी, बोले-जिंदगी भर जेल में सड़वा दूंगा वीडियो वायरल

गाडरवारा पुलिस ने घर में घुसकर की झूमाझटकी, बोले-जिंदगी भर जेल में सड़वा दूंगा वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश फैल गया है। मध्‍य प्रदेश के नरसिंहपुर में गाडरवारा पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है, जिसके कारण लोगों में आक्रोश है। थाना प्रभारी व आरक्षक उनके घर में कुछ देर बैठे रहे। उन्होंने धमकी दी, कि उनके घर में घुसने और पूरे घटना का वीडियो हेमराज से डिलीट करवा दो, नहीं तो उसे व पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाकर जिंदगी भर जेल में सड़वा दूंगा।

 

 

नरसिंहपुर के गाडरवारा पुलिस की मनमानी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिना कोई सूचना के घर में घुसी और मारापीटी की। महिला ने एसपी मृगाखी डेका को शिकायत पत्र दिया। थाना प्रभारी ने दीपक से कुछ कागजात मांगे थे, जो उसके पास नहीं थे।

झूमाझटकी और महिला को घायल करने का मामला

ट्रैक्टर चालक की ओर से एफआईआर कराने वाले एक ग्रामीण के घर में अवैध रूप से घुसकर गाडरवारा टीआई व आरक्षक पर परिजनों से झूमाझटकी करने और महिला को घायल करने का मामला सामने आया है।

वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल

पीडि़त पक्ष ने वीडियो समेत टीआई व हवलदार की नामजद शिकायत एसपी से की, जिसके बाद मारपीट में चोटिल महिला का मुलायजा कराया गया। घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

एसपी मृगाखी डेका को शिकायत पत्र दिया

कौडि़या गांव निवासी अनीता पति हेमराज राजपूत परिवार की अन्य महिलाओं के साथ जिला मुख्यालय आई। यहां उन्होंने एसपी मृगाखी डेका को शिकायत पत्र दिया।

महिला बोली- पति हेमराज के बारे में पूछा

पत्र में बताया कि गाडरवारा के थाना प्रभारी उमेश तिवारी, एक आरक्षक को लेकर उनके घर में आए। इन्होंने उससे पति हेमराज के बारे में पूछा।

कुछ कागजात मांगे थे, जो उसके पास नहीं थे

महिला ने कहा कि ट्रैक्टर चालक दीपक गौंड के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसकी शिकायत गाडरवारा थाने में दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी ने दीपक से कुछ कागजात मांगे थे, जो उसके पास नहीं थे।

तलाश करते हुए हाथ में डंडा लिए घर में घुसे

पीडि़ता का आरोप है कि थाना प्रभारी दीपक गौंड की तलाश करते हुए हाथ में डंडा लिए उनके घर में घुसे। पति हेमराज ने उन्हें बताया कि दीपक उनका ड्राइवर था, जो काम छोड़कर चला गया है। उसके बारे में उसे कुछ नहीं पता।

पति को जबरदस्ती थाने ले जाने लगे

थाना प्रभारी उनके पति को जबरदस्ती थाने ले जाने लगे। आरोप है कि परिजनों के विरोध करने पर थाना प्रभारी हेमराज राजपूत के साथ झूमाझटकी करने लगे।

बचाने की कोशिश की तो थाना प्रभारी ने धक्का मारा

अनीता के अनुसार जब उसने पति को बचाने की कोशिश की तो थाना प्रभारी ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह सीढ़ी से नीचे गिर गई। उसके पैर में चोट आई है। इस दौरान थाना प्रभारी उमेश तिवारी का मास्क भी गिर गया।

सास पुष्पाबाई राजपूत ने टीआई के पैर तक पड़े

टीआई व आरक्षक ड्राइवर उसके पति की कालर पकड़कर मेन रोड तक ले जाए और नीचे पटक दिया। बीच बचाव करने गई सास पुष्पाबाई राजपूत ने टीआई के पैर तक पड़े, कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया है।

थाना प्रभारी व आरक्षक की धमकी से परिवार भयभीत

पति हेमराज थाना प्रभारी के ड्राइवर की पकड़ से छूटकर घर से भाग गया। थाना प्रभारी व आरक्षक की धमकी से पूरा परिवार भयभीत है। पीडि़त ने बताया, कि थाना प्रभारी की इस अवैध घुसपैठ और धमकी से बच्चे भी डर गए हैं। उन्हें अपने घर जाने में भी डर लग रहा है।

जांच कौन करेगा, दिशा-निर्देश जारी नहीं किए

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका केवट ने जिला अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई, जिसमें पैर में चोट आने की पुष्टि भी हुई। हालांकि बयान दर्ज नहीं हो सका। प्रकरण की जांच कौन करेगा, इसे लेकर भी एसपी ने कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।

महिलाकर्मी के बिना घुसे पुलिस अधिकारी

पीडि़त पक्ष द्वारा जो वीडियो बनाया गया है, उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि गाडरवारा थाना प्रभारी व एक आरक्षक हेमराज राजपूत के घर के अंदर तक घुसे हैं। उनके साथ कोई भी महिलाकर्मी मौजूद नहीं थी।

तलाशी का सर्च वारंट ही जारी किया गया था

पुलिस के पास न तो हेमराज के घर की तलाशी का कोई सर्च वारंट ही जारी किया गया था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी सर्चिग की कोई वीडियोग्राफी भी नहीं कराई।

मध्य प्रदेश: गाडरवारा पुलिस की गैरकानूनी कार्रवाई, परिवार को पीटा

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में पुलिस की गैरकानूनी कार्रवाई का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी उमेश तिवारी और एक आरक्षक ने एक घर में अवैध रूप से घुसकर परिजनों से झूमाझटकी की और महिला को घायल कर दिया.

महिला को धक्का मारा, पैर में चोट आई

आरोप है कि परिजनों के विरोध करने पर थाना प्रभारी हेमराज राजपूत के साथ झूमाझटकी करने लगे और महिला को धक्का मार दिया, जिससे वह सीढ़ी से नीचे गिर गई और उसके पैर में चोट आई है.

वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश

इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है और लोगों में आक्रोश ह.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस की गैरकानूनी कार्रवाई की निंदा की है और जांच की मांग की है।

एसपी से शिकायत

पीड़ित परिवार ने एसपी मृगाखी डेका से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button