Breaking
7 Nov 2024, Thu

NATO के विस्तार से घबराया चीन, दे दी सीधी धमकी! कहा- एशिया में अराजकता न फैलाए संगठन

china 1
...

NATO के विस्तार से घबराया चीन, दे दी सीधी धमकी! कहा- एशिया में अराजकता न फैलाए संगठन। चीन ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) पर दूसरों देशों के बहाने सुरक्षा की मांग करने का आरोप लगाते हुए संगठन से कहा कि वह एशियाई देशों के बीच ‘अराजकता’ न फैलाए। दरअसल, नाटो ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में चीन रूस का साथ दे रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान इसी को लेकर दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “नाटो द्वारा यूक्रेन मुद्दे पर चीन की जिम्मेदारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना ठीक नहीं है। इसके पीछे नापाक इरादे छिपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन मुद्दे पर चीन का रुख निष्पक्ष है। कहीं न कहीं चीन ने अपने इस बयान से अमेरिका पर परोक्ष रूप से हमला किया है।

 
इसे भी पढ़ें-  विजयराघवगढ़ में 11 जगहों में बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कराएंगे संजय पाठक

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम