katniमध्यप्रदेश

कन्या महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कन्या महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोज

कटनी- शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में म.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी कटनी , भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, शास. कन्‍या महावि. कटनी तथा जिला अस्पताल कटनी के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का निःशुल्क परीक्षण करना था। इस अवसर पर जिला अस्पताल कटनी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CHMO) और सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता वर्मा, दंत चिकित्सक डॉ. ऐश्वर्या खरे, ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट श्री आर.के. रविदास, और एनसीसी कटनी के कमांडिंग ऑफिसर विनोद सिंह भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए इस तरह के शिविरों की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. यशवंत वर्मा ने नेत्र स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नेत्र देखभाल के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे नियमित आँखों की जाँच, स्क्रीन टाइम का प्रबंधन, और पौष्टिक आहार की भूमिका पर प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुति ने छात्राओं को अपनी आँखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डॉ. सुनीता वर्मा ने महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और उनकी रोकथाम के उपाय सुझाए। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर छात्राओं को उपयोगी सलाह दी। उनकी बातों ने छात्राओं को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को खुलकर साझा करने और उनके समाधान के लिए प्रेरित किया। वहीं, डॉ. ऐश्वर्या खरे ने दंत स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए दाँतों की नियमित देखभाल, ब्रश करने की सही तकनीक, और मौखिक स्वच्छता के महत्व को बताया। उनकी प्रस्तुति ने छात्राओं को दंत स्वास्थ्य के प्रति सजग किया।
एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विनोद सिंह ने अपने उद्बोधन में एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व, और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा दी। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी में जोश का संचार किया।
शिविर के अंत में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें नेत्र, दंत, और सामान्य स्वास्थ्य जाँच शामिल थी। इस दौरान लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. बंदना मिश्रा, डॉ. अमिताभ पाण्‍डेय, के.जे. सिन्‍हा, डॉ. सुनील कुमार एनसीसी प्रभारी डॉ. रोशनी पाण्डेय, क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र यादव, डॉ. सोनिया कश्यप,अशोक शर्मा,  भीम बर्मन, प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, नम्रता निगम, डॉ. सोनिया कश्‍यप, स्‍मृति दहायत, डॉ. फूलचंद कोरी, आंजनेय तिवारी, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. अनिका वालिया, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, डॉ. रंजना वर्मा, रीना मिश्रा, डॉ. अनिल द्विवेदी, प्रियंका सोनी, विनीत सोनी, देववती, डॉ. प्रतिमा सिंह, रिचा दुबे,  सुषमा वर्मा,  रत्‍नेश कुशवाहा,  सृष्टि श्रीवास्‍तव, पूनम गर्ग, डॉ. मैत्रयी शुक्‍ला, डॉ. अपर्णा मिश्रा, डॉ. मदन मरावी,  इमरान मोहम्‍मद,  संध्‍या सिंह अन्य शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट्स, और छात्राएँ उपस्थित रहीं।
यह शिविर न केवल स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने में भी सफल रहा। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगे।

Back to top button