FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीय

बांगलादेश के पूर्व सेना प्रमुख हारुन-आल-रशीद चटगाँव क्लब में मृत पाए गए, डेस्टिनी केस में पेशी के लिए आए थे

बांगलादेश के पूर्व सेना प्रमुख हारुन-आल-रशीद चटगाँव क्लब में मृत पाए गए, डेस्टिनी केस में पेशी के लिए आए थे

बांगलादेश के पूर्व सेना प्रमुख हारुन-आल-रशीद चटगाँव क्लब में मृत पाए गए, डेस्टिनी केस में पेशी के लिए आए थे। बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम हारुन-अर-रशीद सोमवार को चटगाँव क्लब के एक कमरे में मृत पाए गए. ढाका ट्रिब्यून अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया 77 वर्षीय हारुन रविवार को ढाका से एक अदालती सुनवाई में शामिल होने के लिए चटगाँव पहुँचे थे।

bdnews24.com समाचार पोर्टल ने बताया, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल की अध्यक्षता वाली कंपनी डेस्टिनी ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की. अधिकारी ने बताया कि उनका शव तब मिला जब वह अदालती सुनवाई के निर्धारित समय पर अदालत में पेश नहीं हुए और उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, “क्लब के अधिकारी उनके कमरे में गए और उन्हें मृत पाया.”

Back to top button