Breaking
9 Nov 2024, Sat

विधानसभा में 6 महत्वपूर्ण समितियों का गठन, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक लोक लेखा समिति के सदस्य नियुक्त

...

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में 6 महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया गया है, जिनके सभापति भी नियुक्त कर दिए गए हैं। विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक को लोक लेखा समिति का निर्विरोध निर्वाचित सदस्य चुना गया है। वहीं मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल को पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति में सदस्य बनाया गया है।

इन समितियों में प्राक्कलन समिति, लोक लेखा समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति, एससी एसटी कल्याण समिति, स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति शामिल हैं। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी आदेश में प्राक्कलन समिति का सभापति अजय बिश्नोई, लोक लेखा समिति का सभापति भंवर सिंह शेखावत, सार्वजनिक उपक्रम समिति का सभापति उषा ठाकुर, एससी एसटी कल्याण समिति के सभापति बिसाहूलाल साहू, स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति रमेश मेंदोला और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति महेंद्र हार्डिया को बनाया गया है।

लोक लेखा समिति- भंवर सिंह शेखावत (सभापति), जय मलैया, भूपेंद्र सिह, मीना सिंह माण्डवे, संजय सत्येंद्र पाठक, हरिशंकर पाठक, हरिशंकर खटीक, राजेंद्र पाण्डेय, चंद्रशेखर देशमुख, रीति पाठक, हेमंत सत्यदेव कटारे, रजनीश हरवंश सिंह।

विज्ञापन

प्राक्कलन समिति- अजय विश्नोई (सभापति), ओमप्रकाश धुर्वे, मालिनी गौड़, रामेश्वर शर्मा, आशीष गोविंद शर्मा, राजेश कुमार वर्मा, भगवानदास सबनानी, चिंतामणि मालवीय, अभय मिश्रा, दिनेश जैन बोस, संजय उइके।

सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति- ऊषा ठाकुर (सभापति), सुरेंद्र पटवा, हरिसिंह रघुवंशी, सूर्य प्रकाश मीणा, प्रहलाद लोधी, योगेश पण्डाग्रे, राकेश शुक्ला (गोलू), फूलसिंह बरैया, हेमंत सत्यदेव कटारे, विपिन जैन।

स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति- रमेश मेंदोला (सभापति), शैलेंद्र जेन, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विश्वामित्र पाठक, हेमंत विजय खंडेलवाल, राजेश सोनकर, घनश्याम चंद्रवंशी, दिव्यराज सिंह, सतीश सिकरवार, जयवर्द्धन सिंह, सचिन यादव।

इसे भी पढ़ें-  एएनएम परीक्षा=2023 पास करने वाले सभी उम्मीदवारों से 8 नवंबर को सुबह 9:30 बजे मूल दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति की अपील, हाइकोर्ट के आदेश पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को जारी किए निर्देश 

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति- बिसाहूलाल (सभापति), जयसिंह मरावी, प्रभुराम चौधरी, उमादेवी खटीक, पन्नालाल शाक्य, राजेंद्र मेश्राम, कालूसिंह ठाकुर, चंद्ररसिंह सिसौदिया, सुरेश राजे, राजन मण्डलोई और हीरालाल अलावा।

पिछले वर्गों के कल्याण संबंधी समिति- महेंद्र हार्डिया (सभापति), दिनेश राय मुनमुन, मनोज नारायण सिंह चौधरी, हजारीलाल दांगी, संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, अरुण भीमावद, अमर सिंह यादव, मोहन सिंह राठौर, दिनेश गुर्जर, राजेंद्र भारती और सिद्धार्थ कुशवाह।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम