संपत्तिकर जलकर की वसूली हेतु नगर निगम कैश काउंटर, ज़ोन कार्यालय सहित सुभाष चौक में लगाये जा रहे शिविर,बड़े बकायादारों पर की जाएगी सख़्त कार्यवाही

संपत्तिकर जलकर की वसूली हेतु नगर निगम कैश काउंटर, ज़ोन कार्यालय सहित सुभाष चौक में लगाये जा रहे शिविर,बड़े बकायादारों पर की जाएगी सख़्त कार्यवाह
कटनी।वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है जिसको दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार निर्धारित लक्ष्यानुसार राजस्व वसूली हेतु नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष क्रमांक 37 व नगर निगम ज़ोन कार्यालय के अलावा शहर के सुभाष चौक में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक शिविर लगाये जा रहे जो कि अवकाश दिवसों में भी करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेंगे।अतः नगर के ऐसे समस्त करदाता जिन्होंने अभी तक बकाया संपत्तिकर,जलकर एवं निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि जमा नहीं की है,वे 31 मार्च के पूर्व शिविरों में पहुँच कर अपना बकाया कर राशि जमा कर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।
विदित हो निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक एवं समस्त राजस्व टीम द्वारा सभी करदाताओं से लगातार संपर्क करते हुए बकाया कर जमा किए जाने की अपील की जा रही है,साथ ही इसके बाद भी जिन बड़े बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही उन पर वारंट,तालाबंदी जैसी सख़्त कार्यवाही भी की जावेगी।