Breaking
13 Oct 2024, Sun

शहर के मुख्य मार्गों के साथ साथ सुनसान ईलाकों में कोतवाली पुलिस का पैदल मार्च

IMG 20240928 WA0025

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी आने वाले त्यौहारों नवरात्रि, दशहरा को लेकर थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने एवं रेल्वे ट्रेक के आसपास ट्रेनों में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु आवारा घूमने वाले संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर अपने दल-बल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए संदिग्धों को चैक किया गया एवं पुलिस थाना जी.आर.पी के बल को हमराह लेकर रेल्वे स्टेशन कटनी, सर्कुलेटिंग एरिया में सर्चिंग की गई। साथ ही रेल्वे आउटर में घटित हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कटनी रेल्वे स्टेशन के सतना एवं जबलपुर एण्ड के आउटर पर सर्चिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को चैक किया गया। ईलाका भ्रमण के दौरान शांति भंग करते हुए पाए जाने पर आरोपी सुमित निषाद पिता बदलू निषाद, सत्यम निषाद उर्फ दीपू पिता भैयालाल निषाद, जय उर्फ जग्गा निषाद पिता रमेश निषाद, रूपेश विश्वकर्मा पिता कमल विश्वकर्मा, अर्जुन उर्फ अज्जू यादव पिता दुर्गा प्रसाद यादव एवं अमरजीत तिवारी पिता राजकुमार तिवारी के विरूद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर श्रीमान एस.डी.एम महोदय कटनी के न्यायालय में पेश किया गया है। सभी आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में दहशत का माहौल है। थाना कोतवाली द्वारा लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की जाकर उन्हे बाउण्ड ओवर कराया जा रहा है ताकि आने वाले त्यौहारों में किसी प्रकार अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

इसे भी पढ़ें-  तेज रफ़्तार हाईवा की चपेट मे आने छ वर्षीय स्कूली छात्र की मौत अन्य कुछ छात्र घायल, विगढ़ क़े बंजारी की घटना

सर्चिंग कार्यवाही में विशेष भूमिका= अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. कुलदीप सिंह, सउनि. पुष्पेन्द्र दाहिया, शशिभूषण दुबे, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, अनुराग सोनकर, नीरज तिवारी, उमेश सिंह, अरूण पाण्डेय, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, मोहन मण्डलोई, सुधीर दुबे, अनिल गौतम, प्रवीण सिंह, चंद्रभान मौर्य एवं थाना जी.आर.पी के स्टाफ की अहम भूमिका रही।

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक