katniमध्यप्रदेश
साई जन्मोत्सव पर हुई वृहद नारायण सेवा जिला अस्पताल मे मरीजों दिए भोजन क़े पैकेट
साई जन्मोत्सव पर हुई
वृहद नारायण सेवा जिला अस्पताल मे मरीजों दिए भोजन क़े पैके
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कटनी – श्री सत्य साई सेवा समिति,कटनी द्वारा
गत शनिवार 23 नवंबर को
भगवान श्री सत्य साई बाबा के 99 जन्मदिवस पर आध्यात्मिक,शैक्षणिक व सांस्कृतिक आयोजनों के अलावा,सेवा गतिविधि भी संचालित हुईं,जिनमें ग्रामसेवा व नारायण सेवा प्रमुख थीं। इसके अंतर्गत शासकीय चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को भोजन पैकेट दिए तथा मरीजों से कुशलक्षेम पूछा। साथ ही साथ मां जालपा मढ़िया के आसपास,कमानिया गेट श्री हनुमान मंदिर के समीप,श्री शिर्डी साई मंदिर छोटी खिरहनी तथा स्टेशन के पीछे स्थित नारायण नगरी आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को फूड पैकट बांटे गए। इस सुअवसर पर युवा साईभक्तों की महती भूमिका रही। ज्ञात हो कि उक्त सेवाएं समिति द्वारा प्रति रविवार/पूरे वर्ष आयोजित व संपादित की जाती हैं।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे