सुखी हुई लिप्सटिक का फिर से इस्तेमाल करने के लिए अपनाए यह टिप्स
सुखी हुई लिप्सटिक का फिर से इस्तेमाल करने के लिए अपनाए यह टिप्स
सभी महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीद लेती हैं और उसकी मदद से नए-नए मेकअप लुक ट्राई भी करती हैं।
लेकिन कई बार कुछ प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल न करने के कारण वे रखे रह जाते है,जैसे कि लिक्विड लिपस्टिक।
ड्राई प्रोडक्ट को ठीक किए बिना ही इस्तेमाल करेंगी तो आपके लिप्स डैमेज भी हो सकते हैं।
साथ ही जानें की लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को किस तरीके से तैयार किया जाना चाहिए।
70kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई भौकाली look वाली Bajaj CT 110x Bike
ड्राई लिपस्टिक को इस्तेमाल करने के नुकशान
अगर आप ड्राई लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंगी तो आपके होंठ फटने लग जाएंगे।
साथ ही ये आपके लिप्स की में मौजूद प्राकृतिक नमी को खत्म कर देगा।
रूखे होने के कारण आपके लिप्स में से खून भी निकल सकता है।
मेकअप के बाद ड्राई लिपस्टिक आपके लुक को भद्दा बना देगी।
कैसे करें पहले जैसा
ड्राई लिक्विड लिपस्टिक को पहले जैसा करने के लिए आप उसमें 4 से 5 बूंदे लिप आयल की डालें।
इसके बाद लिपस्टिक के साथ जुड़ें वोंड की मदद से आयल को सब जगह पर फैला दें।
ऐसा करने के बाद आप लिपस्टिक को शेक करें।
ऐसा करने से ड्राई प्रोडक्ट में जरूरत के हिसाब से आयल पहुंच जाएगा।
अब प्रोडक्ट को अच्छी तरह से बंद कर दें।
ताकि आस-पास मौजूद नमी अंदर न जा सके।
करीब 5 से 6 घंटे तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।लीजिए आपकी लिपस्टिक हो गई पहले जैसी।
इस तरह से करें लिप्स की देखभाल
इसे लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने लिप्स को प्रेप कर लें।
प्रेप करने के लिए पहले आप सबसे पहले लिप स्क्रब से होंठों पर स्क्रबिंग करें।
इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
इसके बाद आप लिप बाम का इस्तेमाल करें।
ऐसा करने से आपके लिप्स कभी भी ड्राई नहीं होंगे।