Latest

DRDO Test Udan Successes: आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से सफल लॉन्चिंग

DRDO Test Udan Successes: आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से सफल लॉन्चिंग

DRDO Test Udan Successes: आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से सफल लॉन्चिंग।  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया। इनकी लॉन्चिंग ओडिशा के तटीय क्षेत्र चांदीपुर से की गई।

 

भारतीय वायुसेना ने भी की मदद

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षण के दौरान सभी सिस्टम से अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन किया। मिसाइल की निगरानी के लिए आईटीआर ने पूरे उड़ान मार्ग को विभिन्न रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम, टेलीमेट्री और कई रेंज सेंसर से लैस कर दिया था। मिशन में भारतीय वायुसेना ने भी सहायत की। सुखोई एसू-30 एमके-1 से भी पूरे उड़ान की निगरानी की गई थी।

Back to top button