मनोरंजन

पहले पाकिस्तान टीम से निकाला गया अब UAE ने लगाया पांच साल का बैन, इस स्टार खिलाडी की किस्मत ही है खराब

पहले पाकिस्तान टीम से निकाला गया अब UAE ने लगाया पांच साल का बैन, इस स्टार खिलाडी की किस्मत ही है खराब बता दे की पाकिस्तान के बेहतीन खिलाडी उस्मान खान पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) 2024 सीजन के दौरान मुल्तान सुल्तांस के स्टार खिलाड़ी रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सुल्तांस के लिए दो शतक बनाए और उन्हें फाइनल में पहुंचने में मदद की। बोर्ड ने उस्मान पर यूएई टीम के लिए खेलने के अपने फैसले के बारे में अपने इरादों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। जिससे इस खिलाडी का क्रिकेट करियर अब मुश्किल में आ गया है।

ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ गयी Royal Enfield 350 की प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन वाली कार

पहले पाकिस्तान टीम से निकाला गया अब UAE ने लगाया पांच साल का बैन, इस स्टार खिलाडी की किस्मत ही है खराब

बताया जा रहा है की इस खिलाडी को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान के उस्मान खान पर बोर्ड के प्रति दायित्वों का उल्लंघन करने के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें ILT20 (इंटरनेशनल लीग टी20), अबू धाबी टी10 जैसे टूर्नामेंटों में भाग लेने से रोक दिया गया है। उस्मान खान को बोर्ड द्वारा स्वीकृत कोई अन्य टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से इनका पूरा क्रिकेट का करीयर खराब होता जा रहा है।

पीएसएल में खेले थे बहुत ही अच्छे

पाकिस्तान टीम के बहुत ही जोरदार खिलाडी उस्मान खान ने इस साल की शुरुआत में यूएई में एक स्थानीय खिलाड़ी के रूप में एक साल के लिए ईसीबी के साथ अनुबंध किया था। साथ ही वह ईसीबी द्वारा अयोजित अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था। गौरतलब हो कि उस्मान ने हाल ही में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए पीएसएल में धमाल मचाया था। उस्मान खान ने 430 रन बनाए और पीएसएल 9 के दौरान बाबर आजम (569 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इनके इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी इनकी किस्मत इनका बिलकुल नहीं दे रही साथ।

फिर ली धमाकेदार इंट्री Samsung Galaxy F54 के ट्रिपल कैमरा कॉलिटी वाले Smartphone ने कैमरा क्वालिटी के साथ

Back to top button