jabalpurLatestमध्यप्रदेश

fire in bus जबलपुर के डुमना रोड पर स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जा रही बस में लगी आग

fire in bus जबलपुर के डुमना रोड पर एक स्कूली बस में आग लग गई। जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची सेना की दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार बस में करीब 37 बच्चे और और शिक्षक सवार थे,जो कि पिकनिक के लिए जा रहे थे इस बीच बस डुमना रोड पर बस में शार्ट सर्किट हुआ और बस में से धुआं निकलने लगा। गनीमत रही कि सेना के जवान और ड्राइवर की सूझबूझ से बच्चे और शिक्षक नीचे उतर आए और कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं बच्चों और शिक्षकों के नीचे उतरते ही बस में लगी आग और भड़क गई, जिसे समय रहते बुझा दिया गया।

Back to top button