Latest

नही लिखी जा रही एफआईआर
पीड़िता न्याय के लिए भटक रहा, पुलिस कमिशनर से मिल कर न्याय की लगाई गुहार

...

पंकज साहू, प्रयागराज। जुलाई को क्षेत्राधिकारी के द्वारा प्रार्थी कुशल कुमार को सीओ आफिस में बुलाकर प्रार्थी का बयान दर्ज किया और कहा गया कि 9 जुलाई को आप को मोबाइल द्वारा सूचना दी जायेगी आप थानाध्यक्ष के पास जाकर एफआईआर दर्ज करा लीजिएगा तथा मेडिकल की जाँच करा लिजिएगा, किन्तु न तो प्रार्थी को थाने में बुलाया गया और न ही मेडिकल की जांच कराई गई. थाक हार कर पीड़िता न्याय का दरवाजा खटखटा रहे है।

प्रयागराज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के सह सयोजक के पुत्र के साथ हुई लूट की घटना का नहीं लिख रहें थानाध्यक्ष खुल्दाबाद एफआईआर कुशल लखमानी पुत्र उदय कुमार लखमानी लूकरगंज निवासी है उन्होने कहा कि थाना-खुल्दाबाद, द्वारा प्रार्थना पत्र द्वारा निवेदन किया गया था, थानाध्यक्ष न तो प्रार्थी की एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया और न ही प्रार्थी कुशल कुमार की मेडिकल जॉच कराई, गई

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button