कन्या महाविद्यालय में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ,छात्राओं को घरेलू बचत व वित्तीय कुशलता के प्रति किया जागरूक

कन्या महाविद्यालय में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ,छात्राओं को घरेलू बचत व वित्तीय कुशलता के प्रति किया जागरू
कटनी-शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजन में वाणिज्य विभाग द्वारा “रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की भूमिका और वित्तीय साक्षरता” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वंदना के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को घरेलू बचत और वित्तीय कुशलता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भोपाल के सहायक महाप्रबंधक संजय सेजकर, अग्रणी जिला प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री मेझरस किण्डो, और वित्तीय साक्षरता काउंसलर पवन पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
संजय सेजकर ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्यप्रणाली, मौद्रिक नीतियों, और वित्तीय प्रणाली में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को निवेश, बचत, और वित्तीय जोखिमों से बचने के प्रति जागरूक किया। मेझरस किण्डो और पवन पाण्डेय ने वित्तीय साक्षरता के व्यावहारिक पहलुओं, जैसे बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेनदेन, और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में प्रकोष्ठ प्रभारी नागेंद्र यादव, , एवं सदस्य डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, मीनाक्षी वर्मा रही । डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, बंदना मिश्रा, के.जे. सिन्हा, डॉ. अमिताभ पांडेय, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रोशनी पांडेय, श्री विनेश यादव, पंकज सेन, डॉ. अशोक शर्मा, भीम बर्मन, प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. फूलचंद कोरी, रिचा दुबे, डॉ. प्रतिमा सिंह, प्रियंका सोनी, डॉ. सोनिया कश्यप, सृष्टि श्रीवास्तव, रत्नेश कुशवाहा, देववती चक्रवर्ती, मैत्रेयी शुक्ला, और डॉ. अनिका वालिया सहित प्राध्यापक और छात्राएं उपस्थित रही।