पहलगाम हमले से जुड़े रील्स देखने की वजह से मारपीट
पहलगाम हमले से जुड़े रील्स देखने की वजह से मारपीट

भोपाल। पहलगाम हमले से जुड़े रील्स देखने की वजह से पीटने का मामला सामने आया है। वाक्या मध्यप्रदेश का है। पीड़ित ने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। वह ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर शुजालपुर से इंदौर आ रहा था था। ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर से इंदौर की ओर बढ़ रही थी। वह अपने मोबाइल में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े रील्स देख रहा था। पीड़ित का दावा है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने इस पर आपत्ति जाहिर की। जब उसने उनसे पूछा कि इसमें क्या गलत है तो वह गाली-गलौज करने लगे।
घटना इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन की है। पीड़ित का कहना है कि ना सिर्फ उससे मारपीट की गई, बल्कि चलती ट्रेन से बाहर भी फेंकने की कोशिश की गई। आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
पीड़ित ने कहा कि एक आरोपी ने कहा कि तुम ये रील क्यों देख रहे हो, हम जानते हैं, बंद करो। देशभक्ति ट्रेन के बाहर दिखाना। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। उसके मुंह और हाथ पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी भीड़ का सहारा लेकर वहां से भाग निकले।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जीआरपी थाना प्रभारी रश्मि पाटीदार ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पीड़ित सोमवार को एक बार फिर जीआरपी थाने पहुंचा था। उससे घटनाक्रम की जानकारी लेकर जीआरपी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।