katniLatest

सायना इंटरनेशनल स्कूल में पंद्रहवां वार्षिक खेलोत्सव सम्पन्न, परिसर में बिखरे क्रीड़ा के रंग

सायना इंटरनेशनल स्कूल में पंद्रहवां वार्षिक खेलोत्सव सम्पन्न, परिसर में बिखरे क्रीड़ा के रंग

...

कटनी। सायना इंटरनेशनल स्कूल में पंद्रहवां वार्षिक खेलोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशांत कुमार डी आर एम पश्चिम मध्य रेल्वे (कटनी) एवं विशिष्ट अतिथि सायना एज्यूकेशन सोसायटी की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती निर्मला वाजपेयी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रूबी हाउस ने छीनी एमरल्ड हाउस से बेस्ट हाउस की ट्राफी

कार्यक्रम के अध्यक्ष सायना के प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा के निर्देशन में खेल महोत्सव आयोजित किया गया। इस खेल महोत्सव में सायना ग्रुप के एम. डी. वरुण गौतम, मि. ऋषि अरोरा सायना किड्स की प्रभारी श्रीमती भारती शर्मा, सायना लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा के साथ अभिभावको की उपस्थिति विशेष रूप से रहीं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्रीडा नायक लोकेन्द्र सिंह द्वारा मशाल लेकर खेल द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज को फहराया गया। सायना के हैड बाॅय आराध्य द्विवेदी की अगुवाई में चारों सदनों द्वारा मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मार्शलआर्ट के छात्रों ने अपना प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया।


विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के उपरांत मास पीटी एवं ज़ुम्बा द्वारा छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं भारत की शान ‘योगा’ का प्रदर्शन भी सराहनीय था।

सायना किड्स एवं सायना स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शानदार नृत्य प्रस्तुत कर विभिन्न प्रदेशों की झलकियों को जीवंत कर दिया।
छात्रावासी छात्रों द्वारा आपसी सामंजस्य का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए टार्च लाइट का प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शक दीर्घा तालियों से गूँज उठी। वहीं सायना के म्यूजिकल बैंड ग्रुप के विद्यार्थियों ने मंच से अपनी प्रस्तुति देकर वाह-वाही बटोरी।

इसे भी पढ़ें-  हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को थाना माधवनगर पुलिस व्दारा 24 घन्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार करने पर मिली सफलता

पुरस्कार वितरण के अवसर पर ओवर ऑल बेस्ट हाउस की ट्राफी सफायर हाउस के खाते में गई वहीं अंतरसदनीय खेल प्रतियोगिताओं में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ रूबी हाउस ने एमरल्ड हाउस से बेस्ट हाउस की ट्राफी छीन ली।

बेस्ट एथलीट्स बालक वरिष्ठ वर्ग में विजय अहिरवार, बालक माध्यमिक वर्ग में निखिल सिंह एवं अभिषेक राज, बालक कनिष्ठ वर्ग में शौर्य द्विवेदी ने ट्राफी हासिल की। वहीं ऊर्जावान प्रदर्शन द्वारा बेस्ट एथलीट्स बालिका वरिष्ठ वर्ग में आशिका लाल, बालिका माध्यमिक वर्ग में शान्वी यादव एवं मान्या वर्मा, बालिका कनिष्ठ वर्ग में ध्याना गोलछा ने ट्राफी हासिल की। गत सत्र की अकादमिक उपलब्धि के लिए कामाक्षी सिंह, शुभ अग्रवाल, शुभी अग्रवाल, वेदिका वर्मा एवं आर्या तिवारी सहित कुल अठारह प्रतिभावान विद्यार्थियों सम्मानित किए गए।

सायना बैंड़ के छात्रों द्वारा विशेष प्रस्तुति के साथ जन गण मन की सुमधुर धुन बजाकर कार्यक्रम को समाप्त किया। क्रीड़ा विभाग के विभागाध्यक्ष दीपक बलयानी एवं कार्यक्रम प्रभारी राजीव तिवारी ने खेल प्रशिक्षकों सहित सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। चेयरपर्सन डाॅ निधि पाठक ने दूरभाष पर भेज अपने संदेश में कार्यक्रम के सफल आयोजन के शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button