जीत के आगे डर: करैरा की राजनीति में ‘मंदिर वाली कसम’ का असर: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 18 पार्षदों ने एक साथ दिया इस्तीफा
जीत के आगे डर: करैरा की राजनीति में ‘मंदिर वाली कसम’ का असर: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 18 पार्षदों ने एक साथ दिया इस्तीफा

शिवपुरी/करैरा। जीत के आगे डर: करैरा की राजनीति में ‘मंदिर वाली कसम’ का असर: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 18 पार्षदों ने एक साथ दिया इस्तीफा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ करैरा नगर पालिका में पिछले दो महीने से चल रहा राजनीतिक घमासान नए मोड़ पर पहुँच गया है।
जीत के आगे डर: करैरा की राजनीति में ‘मंदिर वाली कसम’ का असर: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 18 पार्षदों ने एक साथ दिया इस्तीफा
नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को कलेक्टर ने अमान्य कर दिया। इसके विरोध में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय समेत कुल 18 पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
हनुमान मंदिर से जुलूस, डीजे पर बजते रहे गीत
इस्तीफा सौंपने से पहले सभी पार्षद माधक चौक स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र हुए। यहां पूजा-अर्चना कर उन्होंने मंदिर से ही डीजे और देशभक्ति गीतों के साथ जुलूस निकाला। रास्ते भर समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर पार्षदों ने सामूहिक रूप से एडीएम को इस्तीफा सौंपा।
इस्तीफा देने वाले पार्षदों की संख्या और दलगत स्थिति
- 12 भाजपा पार्षद
- 4 कांग्रेस पार्षद
- 2 निर्दलीय पार्षद
मंदिर की ‘कसम’ बनी असली वजह
11 जून को 22 पार्षदों ने करैरा स्थित बगीचा सरकार मंदिर में शपथ ली थी कि वे नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाकर रहेंगे। मान्यता है कि यहां खाई गई कसम टूटती नहीं है और इसे तोड़ने पर अनिष्ट या बीमारी का खतरा होता है। इसी वजह से पार्षद अब पीछे नहीं हटे और सामूहिक इस्तीफे का रास्ता चुना।
कलेक्टर की गैरमौजूदगी में सौंपा इस्तीफा
कलेक्ट्रेट पहुँचने पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी मौजूद नहीं थे। पार्षदों ने इंतजार करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में कलेक्टर से फोन पर चर्चा हुई और उनकी गैरहाजिरी के कारण पार्षदों ने एसडीएम को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
इस्तीफे की खबर फैलते ही वार्ड नंबर 20 की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुँचीं और पार्षद विजय शर्मा को इस्तीफा देने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं। जीत के आगे डर: करैरा की राजनीति में ‘मंदिर वाली कसम’ का असर: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 18 पार्षदों ने एक साथ दिया इस्तीफा