FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

5 साल के निवेश के लिए- FD vs RD: सबसे बेहतर विकल्प कौन सा

5 साल के निवेश के लिए- FD vs RD: सबसे बेहतर विकल्प कौन सा

5 साल के निवेश के लिए- FD vs RD: सबसे बेहतर विकल्प कौन सा।अपनी कमाई को बचाने के लिए, निवेश के कई सारे तरीके मार्केट में मौजूद हैं, जिसमें शॉर्ट टर्म जल्दी में मुनाफा कमाने के लिए स्टॉक का ऑप्शन है और लंबी अवधि के निवेश के लिए बैंक FD और आरडी जैसी स्कीम्स हैं. ऐसे में अगर पर कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह दोनों आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. आइए समझते हैं कि आप किसमें और कहां निवेश करके ज्यादा लाभ कमा सकते हैं.

FD में निवेश करने की बात हो तो उसमें निवेशक एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और सराकरी के साथ-साथ प्राइवेट बैंक इसके लिए अलग-अलग समयावधि में अलग-अलग ब्याज भी ऑफर करते हैं. जैसे कि सीनियर सिटीजन के लिए और आम आदमी के लिए अलग ब्याज ऑफर करते हैं. अमूमन एफडी पर आरडी स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. वहीं, इसमें एक बार में निवेश होता है और सालाना फिक्स ब्याज मिलता है.

RD स्कीम क्या है

जहां एक ओर FD में निवेश एक बार में होता है. वहीं, दूसरी ओर आरडी स्कीम में निवेशक मंथली रकम भी डाल सकते हैं. इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस की ओर से शुरू किया गया है. इसमें निवेश की वैल्यू 60 महीनों यानी की 5 साल में मेच्योर होती है. इसमें अभी सालाना करीब 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जो कि तिमाही के हिसाब से काउंट होता है. एफडी और आरडी दोनों स्कीम की खास बात यह है कि इसमें रिस्क नहीं होता है.

FD और RD में बेहतर कौन ?

दोनों ही निवेश के ऑप्शन पर आपको एक फिक्स ब्याज मिलता है. FD पर ब्याज बैंक के हिसाब से अलग होता है. जैसे कि SBI FD पर आम आदमी को 3.05 प्रतिशत से लेकर 6.60 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है. वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर करता है. ऐसे में अगर आपर इस बैंक की एफडी में 7 लाख रुपये जमा कर देते हैं, तो उस पर अधिकतम आपको 9.66 लाख रुपये मिल जाएंगे. वहीं, दूसरी ओर आरडी स्कीम में 5 साल के निवेश की वैल्यू 8.34 लाख रुपये हो जाएगी।

5 साल के निवेश के लिए- FD vs RD: सबसे बेहतर विकल्प कौन सा

 

Back to top button