Breaking
15 Oct 2024, Tue

Farmers Protest: शंभु बॉर्डर पर कवरेज कर रहे पत्रकार को लगी रबर गोली

ksan andolan

Farmers Protest: शंभु बॉर्डर पर कवरेज कर रहे पत्रकार को लगी रबर गोली। आज किसानों के दिल्ली चलो मार्च की वजह से सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।

देर रात तक केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक चली. सरकार ने आंदोलन पर अड़े अन्नदाताओं को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन 5 घंटे से ज्यादा चली बैठक भी बेनतीजा रही।

उसके बाद किसान नेताओं ने आर-पार की जंग का ऐलान करते हुए कह दिया कि, दिल्ली कूच होकर रहेगा. गाजीपुर, सिंघु, संभू, टिकरी समेत सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि, किसानों की आड़ में उपद्रवियों ने अगर कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से फिर दागे गए गोले

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. किसान लगातार दिल्ली कूच की जिद पर अड़े हुए हैं. इस बीच पुलिस की ओर से रोकने की कोशिश की जा रही है और ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

   
इसे भी पढ़ें-  Indian Railway: दिवाली और छठ स्पेशल, कटनी जबलपुर से गुजरेगी विशेष ट्रेनें, यहां देखें टाइम टेबल

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता