शासकीय उ.मा. वि. बड़खेरा कुलुआ में आयोजित हुआ विदाई समारोह जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को दी विदाई

शासकीय उ.मा. वि. बड़खेरा कुलुआ में आयोजित हुआ विदाई समारोह जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को दी विदा
कटनी-शा.उ.मा. बरखेड़ा कुलुआ विद्यालय में आज कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी
विद्यालय की प्राचार्य रक्षा पाठक जी की अनुमति से आज अवकाश के दिन विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में उपस्थित शिक्षक गणेश कुशवाहा सर, खगेन्द्र सर् मनीष पटेल सर, खेल शिक्षक दीपक वर्मा सर, कलावती मेडम, प्रीती मेडम, उर्मिला मेडम, चंद्रवती मेडम, भगवती मेडम, रुकशाद मेडम की गरिमामई उपस्थिति रही। सर्वप्रथम विद्यालय विद्यालय प्रभारी शिक्षक गणेश कुशवाहा ने अन्य शिक्षको संग दीप प्रज्वलन किया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मां वीणा वादिनी की स्तुति के साथ कार्यक्रम आरंभ हुए। 11वी की छात्राओं ने स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। 11वी की छात्रा अनुष्का ने उपस्थित शिक्षको के लिए 4 पंक्तिया बोली। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा चुटकुले गीत , कुछ हँसी के वाक्य बोले गए , जिसका सभी ने जमकर आनंद लिया।कक्षा 11वी की छात्रा अंचल ने कक्षा 12वी के विद्यार्थियों के लिए कविता सुनाई । कक्षा 12वी की छात्रा हनी दुबे ग्रुप की छात्राओं ने मिल कर शिक्षको के लिए आभार प्रेरित भाषण दिया ।
अंग्रेजी की शिक्षिका प्रीति तिवारी मेडम ने विदाई संभाषण दिया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कुछ रोचक किस्से भी सुनाएं जिससे हास्य का वातावरण निर्मित हुआ।
प्रभारी श्री कुशवाहा जी ने अपने उद्बोधन में विदाई के इन पलों को हष विषाद का सम्मिश्रण बताया एवं बच्चों को ईमानदारी लगन व मेहनत के साथ अपनी मंजिल पाने के लिए जुट जाने हेतु संदेश दिया । उर्मिला मेडम के द्वारा एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया साथ में चंद्रवती मेडम ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया ।
कक्षा 11वी के विद्यार्थियों ने कार्यकम में 12 वी के विद्यार्थियों के लिए मिस फेयरवेल ओर मिस्टर फेयरवेल का खिताब का आयोजन किया गया ,जिसमे मिस फेयरवेल 12 वी की छात्रा दुर्गा कुशवाहा को ताज पहना कर सम्मानित किया एवं मिस्टर फेयरवेल 12 वी के छात्र सुमित पटेल को ताज पहना कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात टाइटल डिस्ट्रीब्यूशन किए गए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई । अंत में आभार प्रदर्शन किया गया
मंच संचालन कृष्णा गाडरी ,ख़ुशी गाडरी ,समीक्षा , नितिन ने किया। स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुए।