
ENG vs NZ Cricket World Cup 2023: आज से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज हो रहा है। आईसीसी विश्व कप 2023 का बिगुल आखिरकार बज चुका है। वर्ल्ड कप जिसका करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। बस कुछ ही घंटे दूर है।
46 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। वनडे विश्व कप की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा।
मैच 2 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। टीम में अनुभव की कमी नहीं है। साथ ही युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीद रहेगी। वहीं, इंग्लैंड दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने मैदान में उतरेगी। टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे। उनके अलावा इंग्लैंड में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और जो रूट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
55 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे मैच, 22000 करोड़ का होगा कारोबार, जीडीपी पर दिखेगा सकारात्मक असर
25 लाख क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे स्टेडियम
रिपोर्ट के अनुसार, पिछली बार 55 करोड़ क्रिकेट प्रेमियों ने मैच देखा था। इस बार उससे ज्यादा की उम्मीद है जो टीवी, ओटीटी और अन्य प्लेटफॉर्मों के जरिये मैच देखेंगे। मर्चेंडाइज खरीदी में भी लोगों की दिलचस्पी बनी रहेगी। 2011 में भारत ने विश्वकप जीता था और उसके बाद पहली बार भारत में आयोजन हो रहा है। यह चौथी बार है, जब भारत विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। करीब 25 लाख क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे।
क्रिकेट विश्वकप के गुरुवार को आगाज के साथ ही देश में इस चैंपियनशिप से 18,000 करोड़ से 22,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। इस दौरान, दिहाड़ी कामगारों और प्रबंधन से जुड़े लोगों की 1,000 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है। फूड डिलीवरी व स्क्रीनिंग से 5,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अंदाजा है।