Latest

5 से 7 अक्टूबर तक मेंटेनेंस के कारण शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

कटनी(YASHBHARAT.COM)। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, कटनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आगामी 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
5 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 के.व्ही. कटनी-2 एवं 11 के.व्ही. सिटी-4 फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इस दौरान नई उपकेन्द्र रोज़गार नगर, कालोनी, सुधामा नगर, डिग्राम नगर, कमर्शियल ऑफिस सहित संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
6 अक्टूबर (सोमवार)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.व्ही. बनवार एवं 11 के.व्ही. समदरिया-2 फीडर के अंतर्गत आने वाले साईं मंदिर, पुलिस थाना, पीडब्ल्यूडी, एडीएम कार्यालय, लाइन्स हॉस्पिटल लाइन सहित जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

7 अक्टूबर (मंगलवार)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 के.व्ही. मानस भवन फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इस दौरान 11 के.व्ही. फीडर मिशन-1, मिशन-2 एवं समदड़िया-3 से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी।
विद्युत विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील की है तथा आवश्यकतानुसार समयावधि घटाई अथवा बढ़ाई भी जा सकती है।

Back to top button