5 से 7 अक्टूबर तक मेंटेनेंस के कारण शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

कटनी(YASHBHARAT.COM)। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, कटनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आगामी 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
5 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 के.व्ही. कटनी-2 एवं 11 के.व्ही. सिटी-4 फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इस दौरान नई उपकेन्द्र रोज़गार नगर, कालोनी, सुधामा नगर, डिग्राम नगर, कमर्शियल ऑफिस सहित संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
6 अक्टूबर (सोमवार)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.व्ही. बनवार एवं 11 के.व्ही. समदरिया-2 फीडर के अंतर्गत आने वाले साईं मंदिर, पुलिस थाना, पीडब्ल्यूडी, एडीएम कार्यालय, लाइन्स हॉस्पिटल लाइन सहित जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
7 अक्टूबर (मंगलवार)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 के.व्ही. मानस भवन फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इस दौरान 11 के.व्ही. फीडर मिशन-1, मिशन-2 एवं समदड़िया-3 से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी।
विद्युत विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील की है तथा आवश्यकतानुसार समयावधि घटाई अथवा बढ़ाई भी जा सकती है।