Automobile

मार्केट में धूम मचाने आ गयी इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर रेंज के साथ 3 लाख में घर ले आओ

...

मार्केट में धूम मचाने आ गयी इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर रेंज के साथ 3 लाख में घर ले आओ हाल ही में, सिट्रॉन ने अपनी eC3 इलेक्ट्रिक कार को एक नए शाइन वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया है, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए और भी नए ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं।

ऑटोमोबाइल कंपनियां वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर अपना फोकस कर रही हैं। इस समय, फ्रांस की Citroen कंपनी भारतीय कार बाजार में धीर-धीरे प्रसिद्ध हो रही है। मार्केट में धूम मचाने आ गयी इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर रेंज के साथ 3 लाख में घर ले आओ कंपनी वर्तमान में C5 एयरक्रॉस, C3, eC3 EV, और C3 एयरक्रॉस नामक चार मॉडल्स को बाजार में बेच रही है।

Citroen EC3 कीमत

भारतीय बाजार में Citroen eC3 EV का मुकाबला टाटा टियागो ईवी, हाल ही में लॉन्च हुई नई पंच ईवी और एमजी कॉमेट के साथ है। वेरिएंट के अलग-अलग वर्जन के प्राइस की बात करते हैं, तो eC3 शाइन बेस मॉडल की कीमत 13.20 लाख रुपये है, Shine VIBE PACK कीमत 13.35 लाख और Shine DUAL TONE VIBE PACK कीमत 13.50 लाख रुपए (Ex Showroom) हैं।

यह भी पढ़े : New Yamaha RX100: Bullet का पत्ता काटने आ रही यामाहा की नयी चमचमाती स्पोर्ट बाइक

टॉप स्पीड

यह कार 6.8 सेकंड्स में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 107 kmph की टॉप स्पीड भी पकड़ सकती है। इसमें नॉन-रिमूवल बैटरी पैक है, जिससे एक सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। Citroen eC3 EV में 29.2 kWh की अंडरफ्लोर बैटरी पैक शामिल है, इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 56 bhp की पावर और 143Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें-  Punch का पंचनामा बनाने आ गयी अमेजिंग फीचर्स वाली Hyundai Exter की धाकड़ कार

यह भी पढ़े :  आधी से भी कम कीमत में आपकी होगी Mahindra Thar, सस्ते में मिलेगा ऑफ रोडिंग का मजा

नए फीचर्स

Citroen eC3 के नए फीचर्स में आपको 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की भी सुविधा है। Citroen eC3 में कंपनी ने नए वैरिएंट में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। नए eC3 शाइन वेरिएंट में आपको फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, 15-इंच ड्यूअल-टोन अलॉय व्हील, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर वाइपर, वॉशर और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़े :  मार्केट में ग़दर मचाने आया Vivo का शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त खूबियां चुरा लेगी आपका दिल

मार्केट में धूम मचाने आ गयी इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर रेंज के साथ 3 लाख में घर ले आओ

डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया जाए तो बैटरी को मात्र 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक कार को डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, और इसमें 15 एम्पियर का होम चार्जिंग ऑप्शन भी है। Citroen eC3 EV को 15 amp प्लग पॉइंट का उपयोग करके 10.5 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button