Automobile

Electric car 2024 सबसे कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार आपके देश भारत में आधुनिक फीचर्स के साथ ..

Electric car 2024 : दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो सेक्टर वाला देश चीन में इलेक्ट्रिक कार चीन के बेस्ट्यून ब्रांड के शाओमा (Xiaoma) ने 1साल पहले छोटी इलेक्ट्रिक लॉन्च की थी। इस कार के साथ कंपनी माइक्रो-ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहती है। पूरे दुनिया में कहा जाता है की सबसे पहले चीन में ही इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी , कहां जा रहा है कि जब मैं मार्केट में उतरेंगी तो ऑटो सेक्टर को धूल चटा देंगी क्योंकि इसके लाइन में बड़ी सी बड़ी कारे फेल होने वाली है इसमें फीचर्स ऐसे है, जो आपको दीवाना बना देंगे लेने पर मजबूर कर देंगी ।

Electric car 2024 :  भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार का होने वाला है वालीचीन के बेस्ट्यून ब्रांड के शाओमा (Xiaoma) ने बीते साल छोटी इलेक्ट्रिक लॉन्च की थी। इस कार के साथ कंपनी माइक्रो-ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहती है। FAW बेस्ट्यून शाओमा का सीधा मुकाबला वूलिंग होंगगुआंग मिनी EV से होगा। चीन में माइक्रो इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। बेस्ट्यून शाओमा की कीमत 30,000 से 50,000 युआन (करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए) के बीच है। उम्मीद इस बात की है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो EV और MG कॉमेट EV से होगा ।

READ MORE : https://Sun Pharma Q1 results: देश की सबसे बड़ी घरेलू दवा कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी हुआ इजाफा

Electric car 2024 : फीचर्स ऐसे जो आपको दीवाना बना देंगे भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कार की संख्या बढ़ रही है.प्रीमियम इंटीरियर से लैसFAW ने 2023 की शुरुआत में अप्रैल में शंघाई ऑटो शो में बेस्ट्यून शाओमा को पेश किया था। इसके हार्डटॉप और कन्वर्टिबल दोनों वैरिएंट पेश किए गए थे। फिलहाल हार्डटॉप वैरिएंट की बिक्री की जा रही है। यह तय नहीं है कि कन्वर्टिबल वैरिएंट फ्यूचर में सेल्स के लिए लाया जाएगा या नहीं। इस कार में एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट भी दिया है, जो 7-इंच की यूनिट है। डैशबोर्ड में आकर्षक डुअल-टोन थीम मिलती है। शाओमा में डुअल-टोन कलर स्कीम है, जो सीधे किसी एनिमेशन फिल्म की तरह लगती है। इसमें ज्यादा आकर्षक प्रोफाइल के लिए गोल किनारों के साथ बड़े चौकोर हेडलैंप हैं। शाओमा एयरोडायनामिक व्हील का उपयोग करता है जो रेंज बढ़ाने में उपयोगी हो सकते हैं।

Back to top button