Latest

Election Live: MP, CG,, UP, बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु समेत 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान जारी, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पथराव, बीजेपी कार्यकर्ता जख्मी

Election Live: MP, CG,, UP, बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु समेत 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान जारी, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पथराव, बीजेपी कार्यकर्ता जख्मी

Election Live: MP, CG,, UP, बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु समेत 21 राज्यों में 102 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को रहा है। सुबह 7 बजे से जारी मतदान में 16 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। जिन प्रमुख राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं।

पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान हो जाएगा। यहां बीजेपी के स्टार नेता व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, डीएमके की कनिमोझी, डीएमके के दयानिधि मारन का भविष्य तय होगा। हिंदी पट्टी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, जितिन प्रसाद, किरिन रिजिजू जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं

Back to top button