education news शिक्षकों के प्रयास से अब नवमी पढ़ सकेगी भागवती कलेक्टर के प्रयासों को लगी उड़ान
education news कटनी जिले में फिलहाल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को सुधारने में लगा है इसके लिए जिला कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लगातार पहले मिशन 45 और अब रैपिड 30 अभियान चलाकर एक कार्य योजना के माध्यम से परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने लगातार निर्देश दे रहे हैं और सघन निरीक्षण भी कर रहे हैं जिसके चलते निश्चित तौर पर शिक्षकों में एक नई उमंग देखी जा रही है।
विगत दोनों रीटी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवा के प्रभारी प्राचार्य जब चौतरफा जंगल से घी रे आदिवासी ग्राम रमपुरा में पा लक संपर्क अभियान पर निकले पूरे गांव में एक लड़की मिली जिससे अन्य बालिकाएं जो नहीं आ रही है उनके घर के पता को जानने के लिए उसका सहयोग लिया गया जब वह साथ चल रही थी तो उससे पूछा कि तुम क्या करती हो तो वह बालिका बोली की आठवीं तक पढ़ी हूं और नवमी में स्वास्थ्य खराब होने के कारण विद्यालय नहीं जा पाई उससे जब उसकी मंशा जानी गई तो उसने पढ़ने की इच्छा व्यक्त की।
दो दिनों तक उसके माता-पिता से बातचीत की गई आसपास की बालिकाओं से भी बोला गया कि उसे विद्यालय लेकर आए परंतु जब दो दिन में विद्यालय नहीं पहुंची तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल चक्रवर्ती से मार्गदर्शन प्राप्त कर आज प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी एवं उनका स्टाफ स्वयं रमपुरा की इस लड़की भागवती के घर पहुंचा और मौके पर ही पहले तो उसकी कक्षा नवमी में प्रवेश दिया गया और उसकी सारी शुल्क भी मौके पर ही माफ कर दी गई।
उसे विद्यालय की ड्रेस भेंट की और उसे तैयार कर स्वयं के वाहन से विद्यालय लाने के पूर्व ग्राम वासियों के बीच उसका पुष्पहार और मीठा खिलाकर स्वागत किया और उसे एक स्वेटर और उसकी पुस्तक और कॉपियां भी भेंट की छात्रा प्रसन्न मन से वाहन में बैठी और शिक्षकों के साथ विद्यालय पहुंच गई उसके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान थी।
शिक्षकों के प्रयासों से कलेक्टर कटनी की मंशा को भी उड़ान लगी जब वह बालिका विद्यालय पहुंची तो वहां उपस्थित छात्राओं ने भी उसका ताली बजाकर स्वागत किया प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा के अनुरूप लगातार इस आदिवासी अंचल में उन बच्चों से संपर्क किया जा रहा है जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं इस कार्य में विद्यालय परिवार से जय प्रकाश पटेल प्रीति विश्वकर्मा धर्मेंद्र सिंह रामकेत शास्त्री अनिल यादव आरती पटेल पवन दुबे शिवाकांत मिश्रा का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।