FEATUREDLatestदिल्‍ली

Earthquake In Delhi NCR: 6.3 की तीव्रता से लगे दि‍ल्‍ली NCR में भूकंप के झटके, पाकि‍स्‍तान भी हि‍ला

Earthquake In Delhi NCR: दि‍ल्‍ली NCR में भूकंप के झटके लगे हैं। दि‍ल्‍ली NCR में भूकंप के झटके महसूस कि‍ए साथ ही काश्‍मीर और राजौरी और पुंछ में भी  हल्‍के झटके लगे हैं।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। लोंग घरों और  ऑफि‍स से बाहर नि‍कले। गुरूग्राम गाजि‍याबाद  में भी डर से लोग बाहर नि‍कले। पाकि‍स्‍तान की जमीन  में भी कंपन महसूस कि‍ए गए।

 

Back to top button