Breaking
9 Nov 2024, Sat

धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व, रावण महाराज की अगुवाई में निकला विशाल चलसमारोह

...

धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व, रावण महाराज की अगुवाई में निकला विशाल चलसमारो

कटनी।। बुराई पर सच्चाई का प्रतीक विजय दशमी पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। शनिवार देरशाम यहां घंटाघर रामलीला मैदान और गोल बाजार रामलीला मैदान से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ की जीवंत झांकी के साथ हनुमान जी महाराज के साथ भगवान श्री राम जी इस चलसमारोह में शामिल हुए जिनकी अगुवाई लंकापति रावण खुद कर रहा था। स्थानीय सुभाष चौक से विशाल चल समारोह प्रारम्भ हुआ जिसमे सब्रप्रथम झंडाबाजार व्यापारी संघ की दुर्गा प्रतिमा शामिल हुई।

­

समारोह का मुख्य आकर्षण चलसमारोह के दौरान की गईं साज सज्जा रही। चल समारोह में सुभाष चौक दुर्गा प्रतिमा की महाआरती की गईं। इस दौरान अतिशबाजी की गई, जिससे आसमान जगमगा उठा। सैकडों लोगों ने आतिशबाजी का नजारा देखा। सुभाष चौक से लेकर विसर्जन स्थल तक तो भीड़ का आलम यह था कि पैर रखने जगह नहीं थी। शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। वाहनों की रैलम पैल रोकने के लिए जो व्यवस्थायें निर्धारित की गई थी उनका पूर्णतः पालन नहीं हो सका परिणाम स्वरूप कहीं-कहीं आवागमन में भारी अव्यवस्थायें हुई। मोटर साईकिलों में सवार युवकों ने संस्कृति व सभ्यता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाये। दशहरा चल समारोह मे रावण क़े गोल बाजार रामलीला कमेटी क़े भरत अग्रवाल रवि खरे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन राम रतन पायल अश्वनी गौतन विजय गुप्ता आशीष गुप्ता मृदुल द्विवेधी पीताम्बर टोपनानी सुरेश सोनी महेश शुक्ला मनीष दुबे मयंक गुप्ता अंतिम गुप्ता रमेश शुक्ला अमन गुप्ता नवीन मोटवानी दिलराज सिंह रूपक कोहली ओर बजरंग बली महाराज क़े साथ घंटाघर रामलीला कमेटी क़े रम्मू यादव प्रिय दर्शन गौर अमित शुक्ला ज़ालिम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि