पुलिस की कॉम्बिग गश्त क़े दौरान वारंटियों एवम आदतन अपराधियों को चैक किया गया, एवं फरार अपराधियों की धर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया

पुलिस की कॉम्बिग गश्त क़े दौरान वारंटियों एवम आदतन अपराधियों को चैक किया गया, एवं फरार अपराधियों की धर पकड़ कर गिरफ्तार किया गय
कटनी -मध्यरात्रि कटनी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एवम पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन ( भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिले में नाइट कांबिंग गस्त ऑपरेशन की कार्यवाही की गई। जिले के 170 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों ने कांबिंग गस्त को सफल बनाने में कार्यवाही की जिसमे वारंटियों एवम आदतन अपराधियों को चैक किया गया, एवं फरार अपराधियों की धर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कांबिंग गस्त की सतत मॉनिटरिंग की गई।
कांबिंग गस्त के दौरान फरार, स्थाई, गिरफ्तारी वारटिंयों , जिला बदर के आरोपियों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों को चैक किया गया
47 से ज्यादा वांरटों को कराया गया तामील , इनमें से 12 फरार स्थायी वारंट , 35 गिरफतारी वारंट, साथ ही जमानती वारंट तामील एवं समंस तामील किए किये
कॉम्बिंग गस्त के दौरान जिले में 52 से अधिक गुंडा बदमाशों को चेक किया एवं 50 से अधिक निगरानी बदमाशों को चेक कर उनकी जीवन यापन के तौर तरीकों को जाना
विशेष बिंदु- अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 29 आरोपियों के विरुद्ध 29 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए*
जुआ अधिनियम -जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 03 प्रकरण कायम किये गये।
धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही -परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही -परिशांति कायम रखने हेतु 46 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही -परिशांति कायम रखने हेतु 7 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी
कॉम्बिग गस्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना एवम अपराधियों में भय का वातावरण उत्पन्न करना है।
कटनी पुलिस के द्बारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी