विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से सौर ऊर्जा की दूधिया रोशनी से रोशन हुआ पर्यटन ग्राम कोनिया, हर गांव रोशन पहल योजना से रात में भी झिलमिलाया पर्यटन स्थल

कटनी(YASHBHARAT.COM)। जिले के विजयराघवगढ़ विकासखंड के पर्यटन ग्राम कोनिया की गलियां अब सौर ऊर्जा से चलने वाली एलईडी लाइटों और हाई मास्ट की दूधिया रोशनी से जगमगा रही हैं। यह परिवर्तन सिग्निफाई इनोवेशन इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) प्रावधान के तहत मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की साझेदारी में शुरू की गई ‘हर गांव रोशन’ पहल से संभव हुआ है। उल्लेखनीय है कि पर्यटन गांव कोनिया को विकसित करने में पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी शासनस्तर पर प्रयासरत हैं। श्रीपाठक के प्रयासों से ही जिले का यह पर्यटन स्थल धीरे-धीरे विकसित हो रहा है।
इस योजना के तहत लगाए गए एनर्जी-एफिशिएंट लाइटिंग सिस्टम से न केवल गांव का स्वरूप निखरा है, बल्कि अब पर्यटक रात में भी गांव की सैर को सुरक्षित और सुंदर अनुभव के रूप में ले रहे हैं।
होम स्टे से बढ़ा ग्रामीण पर्यटन
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की भागीदारी से मानव जीवन विकास समिति, बिजौरी के सहयोग से कोनिया में प्राकृतिक परिवेश के बीच सुंदर होम स्टे बनाए गए हैं। वाणसागर बांध के समीप स्थित यह गांव बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर जोन में आता है और अपनी मनमोहक दृश्यावली से पर्यटकों को आकर्षित करता है।
समिति के सचिव निर्भय सिंह ने बताया कि यहां कई देशी-विदेशी पर्यटक रहकर ग्रामीण जीवन, खानपान और संस्कृति को करीब से जान चुके हैं। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ-साथ पर्यटकों को एक इको-फ्रेंडली अनुभव प्रदान कर रही है।
38 एलईडी लाइटें लगीं
ग्राम पंचायत तिमुआ के सरपंच तीरथ पटेल के अनुसार कोनिया में 38 एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। ‘हर गांव रोशन’ योजना के तहत बने होम स्टे में पर्यटक स्थानीय परिवारों के साथ रहकर उनकी कला, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ सकते हैं। यहां के पारंपरिक नृत्य-संगीत और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करता है।
नए होम स्टे निर्माणाधीन
वर्तमान में कोनिया में दो और होम स्टे निर्माणाधीन हैं, जबकि जमुनिया में तीन तथा खितौली में भी होम स्टे निर्माण कार्य प्रगति पर है।