FEATUREDLatestराष्ट्रीय

चौराहे पर नशे में युवक की पुलिसकर्मियों से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

चौराहे पर नशे में युवक की पुलिसकर्मियों से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रायबरेली। चौराहे पर नशे में युवक की पुलिसकर्मियों से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। जिले के थाना मिल एरिया क्षेत्र के रानी झलकारी बाई चौराहे (गोल चौराहा) पर नशे में धुत व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चौराहे पर नशे में युवक की पुलिसकर्मियों से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सदर सीओ अमित सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी बच्चा उर्फ शिवपूजन उर्फ धीरेन्द्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि घटना 12 सितंबर यानी शुक्रवार दोपहर के समय की है, जब लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर भारी यातायात के कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन (मार्ग परिवर्तन) किया जा रहा था. इस दौरान ई-रिक्शा से यात्रा कर रहे आरोपी धीरेन्द्र सिंह को यह बात नागवार गुजरी।

नशे के आगोश में होने के कारण वह उग्र हो गया और ई-रिक्शा से उतरकर ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI) राम सजीवन पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान TSI राम सजीवन सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं. अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

 

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला और सुर्खियों में आ गया. TSI राम सजीवन ने थाना मिल एरिया में लिखित शिकायत दर्ज कराई. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग करें. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि घायल TSI राम सजीवन का इलाज चल रहा है। चौराहे पर नशे में युवक की पुलिसकर्मियों से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Back to top button