Latest

India vs Pakistan मैच में ड्रामा: अचानक धुआं, सुरक्षा कारणों से रोका गया खेल

India vs Pakistan मैच में ड्रामा: अचानक धुआं, सुरक्षा कारणों से रोका गया खेल

India vs Pakistan मैच में ड्रामा: अचानक धुआं, सुरक्षा कारणों से रोका गया खेल।ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया. दोनों देशों के बीच चल रहे विवादों के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा ‘अटैक’ हुआ, जिसके कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. ये ऐसा अटैक था, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. मगर ये ‘हमला’ किसी शख्स ने या किसी जानवर ने नहीं किया, बल्कि ये सब हुआ उड़ते हुए कीड़े-मकोड़ों के कारण, जिन्होंने खिलाड़ियों को इतना परेशान किया कि मैच बीच में ही रोकना पड़ा.

स्प्रे का भी नहीं हुआ असर

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मैच में ये नजारा देखना पड़ा. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान बैट और बॉल के बीच मुकाबला तो कड़ा चल ही रहा था लेकिन बीच में कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों का भी हमला हो गया. खास तौर पर भारतीय बल्लेबाजों के सिर के सामने हजारों की संख्या में कीड़े उड़ रहे थे, जो उन्हें परेशान कर रहा था. इस दौरान 2-3 मिनट के लिए मैच रोकना पड़ा और फील्डिंग कर रही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने स्प्रे छिड़ककर कीड़ों को भगाने की कोशिश भी की।

 

Back to top button