katniमध्यप्रदेश

आई एमए मध्यप्रदेश राज्य शाखा चुनाव में डा वाय सुब्बाराव आई एमए की सेन्ट्रल वर्किग कमेटी के सदस्य चुने गये

आई एमए मध्यप्रदेश राज्य शाखा चुनाव में डा वाय सुब्बाराव आई एमए की सेन्ट्रल वर्किग कमेटी के सदस्य चुने गय

कटनी/इंडियन मेडीकल एसोसियेशन (आईएमए) मध्यप्रदेश राज्य शाखा के चुनाव बालाघाट में 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित 67 वे राज्य सम्मेलन के दौरान सम्पन्न हुये। इस चुनाव में राज्य के जिलो से वरिष्ठ चिकित्सक विभिन्न महत्वपूर्ण पदो पर निर्वाचित हुये है। डा वाय सुब्बाराव (निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष) को नेशनल आई एमए की सेन्ट्रल वर्किंग कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया है। इसी प्रकार डा शरणागत (बालाघाट) डा अरविन्द जैन जबलपुर, डा एस एम सिरोठिया सागर, डा डी साहू जबलपुर को भी चुना गया है। डा नन्होरिया सागर को अल्टरनेट सी डब्ल्यू सी सदस्य चुना गया। इन पदाधिकारियों का चयन सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ है। भारतीय चिकित्सा संघ म प्र के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि नई टीम चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता में सुधार, हेल्थ अवेयरनेस के प्रसार में एवं डा की समस्याओं समाधान में अहम भूमिका निभाई है।

आई एमए एमपी स्टेट के स्टेट काउंसिल (वार्षिक) की 146 वी मीटिंग एवं आई०एम०ए० स्टेट वर्किग कमेटी के 200 वी मीटिंग भी 4 अक्टूबर 2025 शनिवार को ही 11 बजे से मलयफार्मस, केरा बालाघाट में सम्पन्न हुयें। जिसमें इमीजेयेट पास्ट प्रेसीडेंट; (IPP) डा० वाय० सुब्बाराव जी कटनी ने सह-अध्यक्षता एवं डा एनके जैन (विदिशा) ने अध्यक्षता एवं नेशनल प्रेसीडेन्स डा दिलीप भानूशाली नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में पधारें।

Back to top button