डॉक्टर डे पर रेलवे पेंशनर्स शाखा द्वारा किया गया डॉक्टरों का सम्मान

डॉक्टर डे पर रेलवे पेंशनर्स शाखा द्वारा किया गया डॉक्टरों का सम्मा
कटनी-डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में रेलवे उप मण्डलीय अस्पताल नई कटनी ज. में ऑफ रेलवे पेंशनर्स शाखा कटनी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण रेलवे अस्पताल नई कटनी उपस्थित हुए। सभी पेन्शनर पदाधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्मित श्रीवास्तव ,डॉ पारूल माथुर, डॉ आदित्य आर्य, डॉ हर्षल मिश्रा और डॉ हैजल अंसारी को पुष्प गुच्छ ,मोती की माला और शाल देकर फिर मुँह मीठा कराया अस्पताल में होनी वाली समस्याओं पर चर्चा की। जिसमे सभी डॉक्टर्स द्वारा सुझाव और निराकरण की सहमति जताई। इस कार्यक्रम में शामिल पेन्शनर शाखा अध्यक्ष टी.सी. पिप्पल,सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य प्रतापसिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ,संयुक्त सचिव पर्वत सिंह परिहार, उप सचिव संतोष कुमार वर्मा ,प्रचार मंत्री दिलीप विश्वकर्मा ,अस्पताल कमेटी के सदस्य जी.के. त्रिपाठी, और कार्यकरणी सदस्य राजा हाके, सुशील कुमार सोनखरे, पी एन पठारिया, अभय गुप्ता, और चंचल गुप्ता आदि शामिल हुए । अंत मे प्रतापसिंह राजपूत द्वारा डॉक्टर्स डे शुभकामनाएं दी,और पर्वत सिंह परिहार ने आभार किया