महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास रहेगा गृह मंत्रालय
एकनाथ शिंदे को शहरी और विकास मंत्रालय और अजीत पवार को वित्त और योजना विभाग की जिम्मेदारी

मुंबई। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का आज 21 दिसंबर को बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह विभाग रहेगा। वहीं उनके पास कानून न्याय विभााग सामान्य प्रशासन विभाग और सूचना एवं प्रभार विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास आवास और लोक निर्माण जैसे विभाग सौंपे गए हैं।अजित पवार को वित्त विभाग और योजना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग सौंपा गया है।
पंकजा मुडे को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और पशुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई
मंत्रालय में हुए बंटवारे पर नजर डालें तो अजित पवार आबकारी विभाग भी देखेंगे। पंकजा मुडे को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और पशुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राधाकृष्ण विखे पाटिल गोदावरी और कृष्णा घाटी विकास निगम सहित जल संसाधन संभालेंगे। हसन मुश्रीफ चिकित्सा शिक्षा का प्रभार संभालेंगे। चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संसदीय मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गणेश नाइक को वन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। दादा भुसे स्कूली शिक्षा का प्रबंधन संभालेंगे। जयकुमार रावल मार्केटिंग और प्रोटोकॉल की देखरेख करेंगे, जबकि शंभूराज देसाई को पर्यटन, खनन और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। शिवेंद्र भोसले लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर) का प्रबंधन करेंगे और संजय राठौड़ को मृदा और जल संरक्षण विभाग सौंपा गया है।