प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को जाँचने-परखने के उद्देश्य से दौरा कार्यक्रम जारी

जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी का सघन दौरा जार
कटनी-जिला शिक्षा केंद्र के नवागत डी.पी.सी. प्रेमनारायण तिवारी इन दिनों ए.पी.सी.रामभूषण अग्निहोत्री के साथ जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को जाँचने-परखने के उद्देश्य स पूरे जिले का तूफानी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे गत दिवस स्थानीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्सन में उक्त अधिकारी द्वय आकस्मिक रूप से पहुँच कर शिक्षकों और बच्चों से रूबरू होकर शिक्षा की दिशा रुपी नब्ज टटोलने का प्रयास किया गया. शैक्षणिक समय विभाग चक्र के मुताबिक हो रहे विधिवत विद्यालय संचालन पर अधिकारीयों द्वारा संतोष जाहिर करते हुए,प्रत्येक कक्षा में बारी-बारी से पहुँच कर बच्चों की दक्षता का सुक्ष्मता पूर्वक बारीकी से अध्ययन किया गया. जाँचोंउपरांत शाला में पायी गयी कमी-बेसी को दूर करने हेतु उन के द्वारा एक स्वस्थ्य वातावरण में विद्यालयीन शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर उनकी तमाम शैक्षणिक कठिनाइयों को दूर करने का सार्थक प्रयास किया गया. विद्यालय में सभी शिक्षकों द्वारा बालकेंद्रित हित में बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय रूप से लगे रहने पर जहाँ एक ओर डी.पी.सी. द्वारा शिक्षकों का हौसला बढ़ाया गया, वहीं दूसरी ओर,उन्होंने सख्त लहजे में शाला प्रभारी को निर्देश दिया गया कि बरसात में टपकती छप्पर के नीचे किसी भी स्थिति में किसी भी कक्षा का संचालन किसी भी कीमत पर नहीं किया जावे.इस अवसर पर उपस्थित शालेय शिक्षकों में वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत, प्रधानअध्यापक कविता जैन, हेमलता रायकवार, जितेंद्र दुबे,मोहना जरगर सोनी, निधि पटेरिया, अनिल पाण्डेय,नम्रता ताम्रकार, मनीषा कांबले,रश्मि विश्वकर्मा, नीतू दाहिया, नीलम श्रीवास, चंद्र प्रभा और अजय पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.