katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी में बाढ़ से निपटने जिला स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम बना, इस नम्बर पर जानकारी देने की अपील

कटनी में बाढ़ से निपटने जिला स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम बना, इस नम्बर पर जानकारी देने की अपील

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्‍तरीय बाढ़ कन्‍ट्रोल रूम 24 घण्टे पहले से क्रियाशील है। आमजन से अपील की गई है की वे अतिवर्षा की वजह से जलभराव वाले गांवों,स्थानों और बढ़े जलस्तर वाले नदी -नालों और पुल -पुलियों की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07622-220071 पर अवश्य दें। ताकि समय पर राहत और बचाव कार्य हेतु टीम को भेजा जा सके। बता दें कि कटनी में शाम से बारिश लगातार जारी है।

ये कंट्रोल रूम सप्ताह के सभी सातों दिन 24 घंटे कार्यरत हैं। बाढ से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना आदान-प्रदान एवं त्‍वरित जानकारी हेतु संपर्क नंबर 07622-220071 पर सूचित किया जा सकता है ।इस कंट्रोल रूम का प्रभारी लोकसेवा प्रबंधक दिनेश कुमार विश्वकर्मा को बनाया गया है।

Back to top button