मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण के लिए जिला शहर व ग्रामीण कॉंग्रेस ने कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण के लिए जिला शहर व ग्रामीण कॉंग्रेस ने कलेक्टर को सोंपा ज्ञाप
कटनी-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जनवरी 2025 में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है जिसमें कई प्रकार की त्रुटियों प्रतीत हो रही है तथा मतदाता सूची को लेकर भ्रम स्थिति निर्मित है। लोकसभा में विपक्ष के नेता माननीय राहुज गांधी द्वारा कनार्टक एवं बिहार वोट चोरी रोकने के संबंध में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है एवं बड़े पैनामें पर हुई आंनयमितताओं को उजागर किया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार सभी कांग्रेसजनों से आव्हान किया गया है किb राहुल गांधी जी की मंशानुसार प्रदेश में मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण होना चाहिए जिससे कि भविष्य में आने वाले चुनावों में मतदाता सूचियों में किसी भी तरह की अनियमितताएं स्थिर ना रह सके। इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं द्वारा बताया गया कि जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में सभी तक प्रारूप 6 के आधार पर जो भी नाम जोड़े गए है उनकी सूची बूथवार एवं विधान सभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जावे ,जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में अभी तक प्रारूप 7 के अनुसार जो नाम हटाये गये है उनकी सूची बूधवार एवं विधान सभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जाये।जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में अभी तक जिन मतदाताओं द्वारा अन्य विधान सभा में अपना नाम स्थानांतरण किया गया है उनकी सूची विधान सभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जाये जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची के अनुसार जिन मतदाताओं का स्वर्गवास हो गया है उनका विवरण उनकी सूची बूथवार एवं विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जावे वर्तमान मतदाता सूची 2025 में एक ही मकान के पते पर 10 मतदाताओं से अधिक मतदाताओं के नाम होने की स्थिति में उनकी सूची बूधवार एवं विधान सभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जावे जिससे कि कांग्रेस पार्टी के द्वार, नियुक्त बीएलए उपरोक्त वस्तु स्थिति को व्यक्तिगत रूप से सत्यापित कर सके। वर्तमान मतदाता सूची में दोहरे मतदाताओं के नामों की संख्या अधिक होने के कारण पूर्व की भांति डुप्लीकेट वोट डिलीशन साफ्टवेयर का उपयोग कर दोहरे मतदाताओं के नाम एक स्थान से विलोपित करने की कार्यवाही की जावे। मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो सहित प्रकाशन कराकर उपलब्ध कराई जाए।मतदाता सूची डीजिटल मशीन रिडेबल फारमेट में उपलब्ध कराई जावे। उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई उपरोक्त सभी मांगो के संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही कर मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण किया जावे जो कि न्यायोचित होगा ज्ञापन देने मे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण माधुरी जैन, प्रदेश प्रवक्ता सुनील मिश्रा, पिछड़ा वर्ग ग्रामीण अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, बीएम तिवारी, जिला युवा कांग्रेस अंशु मिश्रा, जालिम यादव, ईश्वर दास वहरानी, सुरेंद्र मिश्रा,अजय गोटिया, कमलेश यादव, मोहसूस अहमद बिट्टू, श्याम यादव, श्याम पाहुजा, नारायण निषाद, शकील भाई जान, आफताब अहमद , माधवेंद्र सिंह, शशि शेखर भारद्वाज, विनय दहिया,दिग्विजय सिंह, राजेश जाटव, नरेंद्र राय, शेख ,आनंद पटेल, कमल पांडे, सिकंदर आजाद, अभय खरे, पंकज सोनी, सुनील जायसवाल, सुरेंद्र मोहन, रमेश अहिरवार, सुधील पटेल,अंशु गुप्ता,माधवेंद्र सिंह, विवेक बिरहा, राहुल पटेरिय, अरुष शुक्ला, रंजीत सिंह, समर सिंह राम निगम, मनोज गर्ग ,राकेश चौधरी सतीश राय विक्रम प्रसाद जार्ज डेविड रॉबिन पटेल अहमद कुरैशी रमेश प्यासी श्याम गोटिया विजय मंगल चौधरी प्रवेश खमरिया शुभांशु विश्वकर्मा चंद्रशेखर स्कूल, विपिन दुबे, अजय खटीक,आशीष तिवारी , मनोज गर्ग, राहुल पटेरिया,राम निगम शुभम चौबे मुन्ना कुशवाहा पवन कॉल शिवकुमार तिवारी मुकेश मिश्रा अशोक मोर्या संजय गुप्ता दीपू केवट गुड्डू मौर्य ललित सोनी हितेंद्र स्वर्णकार रतन नामदेव सुरेंद्र तिवारी अनुज यादव सुभाष चौधरी हरीश यादव हाफिज सलाहुद्दीन नीरज पांडे बिहारी यादव सुरेंद्र यादव , सचिन शर्मा आदि कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।