Latest

जुहला वन एवं खनिज नाके में विवाद, ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम

...

कटनी। खनिज संपदा की एवं वन संपदा के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए शहर से जुड़े राजमार्गों पर वन विभाग के द्वारा नाके लगाए गए हैं।

साढ़े 3 घंटे तक आवागमन रहा ठप्प

वन विभाग वैसे तो इन नाकों को स्वयं संचालित करता है लेकिन बोर्ड पर खनिज विभाग का भी जांच नाका दर्शाता है। जिसकी अनुमति खनिज विभाग से है या नहीं इस बात का अता-पता नहीं। जुहला में स्थित खनिज एवं वन विभाग के जांच नाके में शुक्रवार की सुबह 6 बजे उस समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब नाके में मौजूद एक प्राइवेट कर्मचारियों ने ट्रक चालक से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अपशब्द कह दिए।

 

नाका कर्मचारियों के द्वारा ट्रक चालक से अभद्रता किए जाने के कारण देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया और वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने ट्रक को सड़क पर आड़ा खड़ा करके चक्का जाम कर दिया। कटनी शहडोल मार्ग पर जूहला में ट्रक चालकों द्वारा चक्का जाम किए जाने के कारण लगभग साढ़े 3 घंटे तक मार्ग का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध रहा। आवागमन बाधित हो जाने की सूचना मिलने पर यातायात सुरक्षा चौकी जुहला और एनकेजे थाने का बाल घटना स्थल पर जा पहुंचा और काफी मशक्कत और मान मनौअल करने के बाद किसी तरह जाम खुलवाया जा सका और आवागमन फिर से शुरू हुआ।

 

इसे भी पढ़ें-  सैफ अली खान की सर्जरी के बाद की स्थिति: आईसीयू में शिफ्ट, डॉक्टरों का अपडेट

प्राइवेट कर्मचारी ने की अभद्रता

सड़क पर ट्रकों को खड़ा करके प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह लगभग 6 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 04 व 6385 का चालक उमरिया निवासी राजकुमार रैदास ट्रक लेकर नाके के सामने से गुजर रहा था। इसी दौरान नाके में मौजूद ऋषि राज तिवारी नामक प्राइवेट कर्मचारियों ने ट्रक को रोक लिया और अभद्रता करनी शुरू कर दी। नाके मैं मौजूद कर्मचारियों के द्वारा अभद्रता किए जाने के कारण अन्य ट्रक चालक भी भड़क गए और उन्होंने एक बड़े बलकर को सड़क पर आड़ा खड़ा करते हुए आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया।

साढ़े 3 घंटे बंद रहा मार्ग

बताया जाता है की सुबह 6 बजे विवाद होने के बाद ट्रक चालकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क जाम कर दिया। लगभग साढ़े 3 घंटे तक मार्ग बंद रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद जुहला यातायात सुरक्षा चौकी एवं एनकेजे थाने का स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा और किसी तरह ट्रक चालकों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।

की जाती है अवैध वसूली

जानकारी देते हुए ट्रक चालकों ने कहा कि कटनी में मौजूद सभी वन नाकों पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जाती है। उन्हें कार्यवाही की धौंस दिखाकर नाजायज रूपयों की मांग की जाती है। रुपए न देने की स्थिति में अभद्रता की जाती है, साथ ही ट्रक को खड़ा कराकर कार्यवाही करने की धमकी देते हैं। ट्रक चालकों द्वारा अभद्रता के बाद सड़क जाम कर देने के मामले में जब हमने वन विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो अधिकारियों के फोन तक नहीं उठे।

इसे भी पढ़ें-  कॉलिंग की दुनिया में नया बदलाव: 'कॉल उठाओ' की आवाज से साइलेंट मोड भी होगा बेकार, इस एप से को एक्‍टि‍व करना सीखि‍ए यहां

होनी चाहिए जांच

वन विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे खनिज एवं वन उपज जांच नाके वैध हैं या नहीं इसकी जांच आवश्यक रूप से होनी चाहिए। यहां पर जांच के नाम पर हर समय अवैध रुपए वसूले जाते हैं। इन नाकों में हो रही अवैध वसूली की चर्चाएं आए दिन सामने आती रहती है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button