katniमध्यप्रदेश

शाला प्रबंध कार्यकारणी की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

शाला प्रबंध कार्यकारणी की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्च

कटनी /उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी जंक्सन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला एन.के. जे. में आयोजित एस.एम.सी.की बैठक में शाला हित से जुड़े अनेक सारगर्भित मुद्दों पर चर्चा उपरांत आम सहमति बनी कि शाला के सर्वांगीण विकास में आने वाले तमाम रोड़ों को समाप्त कर स्कूल में पारिवारिक माहौल बनाकर बच्चों को शिक्षित किया जावे।नवागत अध्यक्ष अखिलेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा प्रधाध्यापक श्रीमती कविता जैन के कुशल नेतृत्व में संचालित हो रही विद्यालय की तमाम शैक्षणिक और गैरशैक्ष णिक गतिविधियों की जमकर सराहना करते हुए विद्यालयमें स्वस्थ वातावरण बनाने में नीतिगत फैसला लेने में कोई संकोच न करने की उन्हें सलाह दिये। विद्यालय के जीर्ण शीर्ण ढान्चे की समय रहते मरम्मत की आवश्यकता पर बल देते हुए, समिति के सभी सदस्यों द्वारा इस हेतु जिला प्रशासन के मुखिया से मुलाखात कर विद्यालय की यथा शीघ्र मरम्मत कराने का दबाब कलेक्टर कटनी के ऊपर बनाने पर आम सहमति बनी।समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि उनके पाल्यों के माध्यम से उन्हें आये दिन शिकायत मिलती है, कि माध्यान्ह भोजन में उपयोग में लायी जाने वाली थालीयों में जूठन लगे रहने सहित इस कार्य में सेवा देने वाले कर्मियों का रवैया अध्ययनरत बच्चों के साथ सह्रदय पूर्ण न रहकर असहयोगात्मक और निर्दयता पूर्ण रहता है.समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मती से निर्णय लिये कि ऐसे कर्मचारी जिनकी शिकायत आये दिन बच्चे और अभिभावक करते हैं,उन्हें पद च्युत कर विद्यालय में सेवा भावी कर्मचारियों की नियुक्ति की जावे।इस अवसर पर एस एम सी सचिव श्रीमती कविता जैन, निधि पटेरिया, रश्मि विश्वकर्मा, मोहना सोनी, अजय पटेल, जितेंद्र दुबे,अखिलेश मौर्य, चांदनी अहिरवार,विकास मिश्रा, अवधेश प्रसाद,अजय गोंड, प्रदीप चौधरी, सुनीता देवी,दुर्गा, पीयूष, रेशमा, कन्छेदी,मुस्कान, अनीता, सावित्री सहित क्षेत्रीय पार्षद फमींदा आफताब और वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत की उपस्थिति रही।

Back to top button