Latest

जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: SMS अस्पताल के ICU में आग, आठ की मौत

जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: SMS अस्पताल के ICU में आग, आठ की मौत

एजेंसी, जयपुर। जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रॉमा आईसीयू में सोमवार तड़के सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें आठ मरीजों की मौत हो गई। हादसे के समय आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर मरीज बेहोशी की हालत में मिले, जिनको स्टाफ ने ट्रॉलियों पर लादकर सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, आठ गंभीर मरीजों को बचाया नहीं जा सका।

 

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्री तुरंत ही मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लेकर मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। परिजन अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

पीड़ितों ने बताया आंखों देखा हाल

  • जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी आग में अपने एक सदस्य को खोने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि वह मेरी मौसी का बेटा था। वह 25 साल का था और उसका नाम पिंटू था। जब रात 11.20 बजे धुआं निकला, तो हमने डॉक्टरों को सूचित किया था कि मरीजों को समस्या हो सकती है। फिर धीरे-धीरे धुआं बढ़ता गया।
  • धुआं बढ़ने पर डॉक्टर और नीचे परिसर में काम करने वाले सभी लोग चले गए। फिर अचानक इतना धुआं हो गया कि हम मरीजों को निकाल नहीं पाए। फिर भी, हमने चार-पांच मरीजों को निकाला। मेरी मौसी का बेटा वहां था। वह ठीक था। वे उसे एक-दो दिन में छुट्टी देने वाले थे।

 

Back to top button