डेम मे कूद रही महिला क़ो डायल 100 पुलिस ने बचाया
डेम मे कूद रही महिला क़ो डायल 100 पुलिस ने बचाया

कटनी। कटनी के थाना माधव नगर क्षेत्र में कटाई घाट डैम में एक महिला कूदने का प्रयास कर रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल माधव नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अंकित पटेल एवं पायलेट अरविंद ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि एक अवसादग्रस्त महिला डैम में कूदने का प्रयास कर रही थी, स्थानीय लोगों ने महिला की स्थिति को देखकर डायल 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी थी। अवसादग्रस्त महिला को पुलिस जवानों ने समझाईश देकर एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर उनके घर पहुँचे। पुलिस जवानों ने परिवार के सदस्यों को पीड़ित महिला का ध्यान रखने की हिदायत दी। डायल 100 जवानों की तत्परता से अवसादग्रस्त महिला का जीवन बचाया गया।