भगवान शिव की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालू सिंधु मंगलम भवन में गूंज रही शिव महापुराण की दिव्य गाथा

भगवान शिव की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालू सिंधु मंगलम भवन में गूंज रही शिव महापुराण की दिव्य गाथ
कटनी के नई बस्ती स्थित सरस्वती स्कूल के सामने सिंधु मंगलम भवन में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का आयोजन श्रद्धा भक्ति के वातावरण में जारी है। इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ 13 जुलाई को हुआ था, जो 20 जुलाई तक प्रतिदिन संपन्न होगा। इस आयोजन में छिंदवाड़ा से पधारे योगीराज महामंडलेश्वर नागेंद्र ब्रह्मचारी जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन प्रातः काल और दोपहर कालीन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रातः 8 से 10 बजे तक श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भाग लेते हैं, जबकि दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक भगवान शिव की महिमा पर आधारित शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा में शिव तत्त्व, शिव विवाह, शिव तांडव और शिव की लीलाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया जा रहा है, जिसे सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आयोजन समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर भगवान शिव की भक्ति में सहभागी बनें और इस पावन अवसर का आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।