katniLatest

हनुमान जयंती महोत्सव पर बाबा जयरामदास दरबार में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, बजरंगबली के लगाए जयकारे

हनुमान जयंती महोत्सव पर बाबा जयरामदास दरबार में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, बजरंगबली के लगाए जयकारे

कटनी। हनुमान जयंती महोत्सव पर बाबा जयरामदास दरबार में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, बजरंगबली के जयकारे लगाए। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बाबा जयरामदास दरबार सिल्वर टॉकीज़ मार्ग पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें नगर के श्रद्धालु जनों ने भाग लिया, उससे पूर्व उपस्थित जनों ने भगवान हनुमान की आरती की, तत्पश्चात प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया।

श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान जी की विधिवत पूजा के पश्चात महाआरती कर देसी घी के लड्डू का भोग लगाया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने करीब तीन घंटे तक भजन कीर्तन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बजरंग बली के जय जयकार के नारे गूंज उठे।

प्रतिष्ठित समाज सेवी गोविंद सचदेव ने बताया कि धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए गाय की सेवा करने से पुण्य हासिल किया जा सकता है। हमारे लिए हनुमान जयंती सहित कई ऐसे पर्व है, जो धूमधाम से मनाए जाते हैं। यहां हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं। इसके अलावा  सिन्धी समाज की ओर से हनुमान जयंती महोत्सव मनाकर आमजन की खुशहाली की कामना की।

Back to top button